सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Mahima Chaudhry Recalled Being Thrown Out Of Films After Debut With Shah Rukh Khan Because Of This confusion

शाहरुख खान के साथ डेब्यू करने के बाद महिमा चौधरी के हाथ से निकलीं कई फिल्में, एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Mon, 15 Dec 2025 02:53 PM IST
सार

Mahima Chaudhry On Her Career: अभिनेत्री महिमा चौधरी ने अपने करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों शाहरुख के साथ डेब्यू करने के बाद भी उन्हें कई फिल्मों से निकाला गया। जानिए क्या थी वजह…

विज्ञापन
Mahima Chaudhry Recalled Being Thrown Out Of Films After Debut With Shah Rukh Khan Because Of This confusion
महिमा चौधरी और शाहरुख खान - फोटो : सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम@ mahimachaudhry1
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

90 और 2000 के दशक की मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म के प्रमोशन में जुटीं महिमा ने बॉलीवुड में अपने सफर के बारे में बात की। साथ ही एक्ट्रेस ने उस घटना को याद किया, जब उन्हें एक फिल्म से निकाल दिया गया था।

Trending Videos

कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े कन्फ्यूजन ने कई फिल्मों से निकलवाया
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान महिमा चौधरी ने खुलासा किया कि कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े कन्फ्यूजन के कारण उन्हें अपने करियर में कई गंभीर परिणाम भुगतने पड़े। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा हुआ। मेरी पहली फिल्म के बाद मुझे कोर्ट में घसीटा गया, मुझे कई फिल्मों से निकाल दिया गया, क्योंकि कहा गया था कि मेरा ‘मुक्ता’ के साथ कॉन्ट्रैक्ट है, जो सच नहीं था। इसके बाद मेरा एक्सीडेंट हो गया, फिर मैं एक साल तक घर पर बैठी रही।

विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ेंः पूरी दुनिया में ‘धुरंधर’ का दबदबा; 10 दिनों में 550 करोड़ पार हुई वर्ल्डवाइड कमाई; ‘वॉर 2’ को पीछे छोड़ा

वापसी करने पर मिले सिर्फ छोटे रोल
महिमा चौधरी ने आगे बताया कि जब उन्होंने फिल्मों में वापसी की, तो उन्हें अक्सर मुख्य भूमिकाओं के बजाय छोटी-मोटी भूमिकाएं ही दी जाती थीं। मैंने छोटी-मोटी भूमिकाएं करना शुरू किया और वो सभी फिल्में हिट हो गईं। यहां तक कि वो भी जब मैं सिर्फ एक गाना कर रही थी। फिर लोग मुझे सिर्फ एक गाना करने का ऑफर देने लगे, मैंने उन्हें मना कर दिया। मुझे लकी मैस्कॉट कहा जाने लगा, लेकिन मैं और भी बहुत कुछ करना चाहती हूं।

Mahima Chaudhry Recalled Being Thrown Out Of Films After Debut With Shah Rukh Khan Because Of This confusion
दुल्हन बनी नजर आईं महिमा चौधरी - फोटो : इंस्टाग्राम@tahirjasus

जब दुर्घटना का शिकार हुईं महिमा
फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग के दौरान अपने साथ हुए एक गंभीर हादसे को भी एक्ट्रेस ने याद किया। महिमा इस दौरान एक कार दुर्घटना में गंभीर रू से घायल हो गई थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि हादसे में चेहरे में कांच के 67 छोटे-छोटे टुकड़े घुस गए थे, जिन्हें माइक्रोस्कोप के नीचे से खुरचकर निकाला गया। अगले दिन चेहरा और भी ज्यादा सूजा हुआ और बेढंगा हो गया था। मेरे दोस्त मेरी चोट पर हंस रहे थे, उन्हें लगा कि मेरी किसी से लड़ाई हुई है और मैं झूठ बोल रही हूं। उस समय मुझे नहीं पता था कि मैं जीवन में क्या करूंगी, यह बहुत मुश्किल था। मैं धूप में बाहर नहीं निकल सकती थी, टांके ठीक होने तक इंतजार करना पड़ता था, इसलिए चेहरे को नम रखना पड़ता था।

‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ की रिलीज का इंतजार कर रहीं महिमा
वर्कफ्रंट की बात करें तो महिमा चौधरी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में उनके साथ संजय मिश्रा प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। पिछले दिनों फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था। यह फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed