{"_id":"693fdeefaf3b111eb70f9d9a","slug":"ilaiyaraaja-perform-special-concert-in-bengaluru-to-mark-50-years-in-music-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"इलैयाराजा के म्यूजिकल करियर को पूरे होंगे पचास साल, संगीतकार-गीतकार बंगलूरू में करेंगे एक खास कॉन्सर्ट","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
इलैयाराजा के म्यूजिकल करियर को पूरे होंगे पचास साल, संगीतकार-गीतकार बंगलूरू में करेंगे एक खास कॉन्सर्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Mon, 15 Dec 2025 03:44 PM IST
सार
Ilaiyaraaja 50 Years In Music: मशहूर संगीतकार और गीतकार इलैयाराजा के संगीत करियर को जल्द ही पचास साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर वह बंगलूरू में एक खास कॉन्सर्ट करेंगे।
विज्ञापन
इलयाराजा
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन
विस्तार
अगले महीने इलैयाराजा अपने संगीत करियर के 50 साल पूरे करेंगे। इस मौके पर वह एक स्पेशल कॉन्सर्ट बंगलूरू में करेंगे। यह कॉन्सर्ट अक्षय पात्र फाउंडेशन की सिल्वर जुबली के साथ आयोजित होगा। 'इलैयाराजा 50: ए लेजेंडरी म्यूजिकल जर्नी' नाम का यह इवेंट 10 जनवरी 2026 को माडवारा के एनआईसीई ग्राउंड्स में होगा।
Trending Videos
कॉन्सर्ट के साथ होगा एक खास इवेंट
इलैयाराजा 'म्यूजिक फॉर मील्स' नाम के कैंपेन को सपोर्ट करते हैं। यह इवेंट अक्षय पात्र फाउंडेशन की एक पहल है। इसमें गरीब स्कूली बच्चों को खाना खिलाया जाता है। इस काम के लिए सपोर्ट जुटाया जाता है। इसके लिए संस्था म्यूजिक-बेस्ड प्रोग्राम करती रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अक्षय पात्र फाउंडेशन इस साल अपनी सिल्वर जुबली पूरी करेगा। इस मौके पर संस्था ने कहा, ‘संगठन अभी 23,978 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हर स्कूल के दिन लगभग 2.33 मिलियन बच्चों को पौष्टिक मिड-डे मील देता है। यह फाउंडेशन केंद्र सरकार के पीएम पोषण कार्यक्रम का एक खास भागीदार है।
ये खबर भी पढ़ें: इलयाराजा के संगीत से प्रेरित थी 'आइडिया सेल्युलर' की सिग्नेचर ट्यून, अनिल कपूर पर फिल्माया गया था गाना
अच्छे काम के लिए साथ आए इलयाराजा
पीटीआई की खबर के अनुसार सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इलैयाराजा ने कहा, ‘जैसे ही उन्होंने अपने खास कार्यक्रम का जिक्र किया, मैं तुरंत कॉन्सर्ट करने के लिए सहमत हो गया। यह एक अचानक लिया गया फैसला था। यह कार्यक्रम एक अच्छे काम से जुड़ा है, तो मुझे यह करना ही था।’