करीना को लेकर इस वजह से सैफ को होती थी जलन, एक्टर का बड़ा खुलासा; बोले- ‘रिश्तों में भरोसा होना चाहिए’
Saif Ali Khan On Kareena Kapoor: अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्हें करीना कपूर को लेकर जलन होती थी। जानिए एक्टर ने रिश्तों को लेकर की क्या बात…
विस्तार
सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर ही एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए कपल गोल देते रहते हैं। अब सैफ ने करीना से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। सैफ ने कहा कि जब करीना दूसरे अभिनेताओं के साथ स्क्रीन पर काम करती थीं, तो उन्हें जलन होती थी। हालांकि, एक्टर ने बताया कि समय के साथ कैसे उनका रिश्ता अब और मजबूत हुआ है।
सैफ ने की करीना की दिल खोलकर तारीफ
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत के दौरान सैफ अली खान ने पुराने वक्त को याद किया। एक्टर ने कहा कि करीना पहली अभिनेत्री थीं, जिनके साथ उन्होंने डेट किया था। इस दौरान उन्होंने रानी मुखर्जी से मिली सलाह का भी जिक्र किया था, जिन्होंने उन्हें किसी हीरो के साथ डेट करने का नाटक करने को कहा था। इस पर बात करते हुए सैफ ने करीना की खासियतों के बारे में बताया। सैफ का मानना है कि करीना में एक स्टार होने के अलावा एक मां, पत्नी और गृहणी होने के भी गुण मौजूद हैं। सैफ ने कहा कि वह सचमुच एक अद्भुत महिला हैं और मैं उनके साथ रहकर बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं। क्योंकि वह उन प्यार करने वाली लोगों में से एक हैं जिनसे मैं मिला हूं। वह बिल्कुल अद्भुत हैं। मैं उनकी बहुत तारीफ कर सकता हूं। मुझे पता है कि यह थोड़ा भावुक करने वाला है। वह हमारे लिए एक प्यारा घर बनाती हैं। वह कैमरे के सामने बहुत क्रिएटिव हैं, लेकिन वह हमारे साथ भी उतनी ही क्रिएटिव हैं।
करीना के दूसरे एक्टर के साथ काम करने पर सैफ को होती थी जलन
अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए सैफ ने ये माना कि करीना को दूसरे अभिनेताओं के साथ काम करते देखकर उन्हें इनसिक्योरिटी और जलन महसूस होती थी। एक्टर ने कहा कि शुरुआत में मेरे साथ सामान्य व्यवहार करना आसान नहीं था। शायद मैं थोड़ी जलन महसूस करता था और यह समझ नहीं पा रहा था कि दूसरे पुरुषों के साथ उनके काम पर कैसी प्रतिक्रिया दूं। यह सब मेरे लिए नया था। ये ऐसी फीलिंग्स हैं, जिन्हें समझदारी से संभालना पड़ता है। एक-दूसरे पर बहुत भरोसा और विश्वास होना चाहिए। जब रिश्ते नए होते हैं और अगर आप स्वभाव से इनसिक्योर हैं, तो इसे संभालना मुश्किल हो सकता है। आमतौर पर मैं ऐसी लड़कियों के साथ डेट पर जाता था जिनका फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं होता था। मुझे जो बात खटकती थी, वह यह थी कि मेरे कम्पटीटर उनके सहयोगी होते थे और मैं सोचता था, ‘यह सब कैसे चलता है? लेकिन प्यार इन सब पर जीत हासिल करता है। हालांकि, अब मैं हमेशा करीना की खुशी को हर चीज से ऊपर रखंगाष भले ही इसका मतलब किसी प्रतिद्वंदी की सफलता का जश्न मनाना ही क्यों न हो।
यह खबर भी पढ़ेंः भारती सिंह ने आयशा खान को लेकर किया ऐसा कमेंट, लोगों ने कर दिया ट्रोल; बोले- ‘ये मजाक नहीं बॉडी शेमिंग है’
2012 में शादी के बंधन में बंधे सैफ-करीना
सैफ और करीना के अफेयर की चर्चाएं ‘टशन’ फिल्म में साथ काम करने के दौरान शुरू हुई थीं। इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। इसके बाद साल 2008 में सैफ ने अपनी बांह पर करीना के नाम टैटू भी करवाया। फिर दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली। इसके बाद साल 2016 में दोनों ने अपने पहले बेटे तैमूर का स्वागत किया। फिर 2021 में करीना दूसरी बार मां बनीं और उन्होंने जेह को जन्म दिया।