{"_id":"694158dcc02b9a066f03b034","slug":"dhurandhar-recreated-lyari-in-bangkok-500-workers-worked-day-night-till-20-days-2025-12-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Dhurandhar: किस देश में बना था 'धुरंधर' का सेट? पाकिस्तान की ल्यारी बनाने के लिए 500 लोगों ने की मेहनत","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Dhurandhar: किस देश में बना था 'धुरंधर' का सेट? पाकिस्तान की ल्यारी बनाने के लिए 500 लोगों ने की मेहनत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 16 Dec 2025 06:34 PM IST
सार
Dhurandhar Set: फिल्म 'धुरंधर' में पाकिस्तान का इलाका ल्यारी दिखाया गया है। ल्यारी के सेट को बनाने के लिए डिजाइनर को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सैनी एस जोहरे ने इस बारे में जानकारी दी है।
विज्ञापन
धुरंधर
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म 'धुरंधर' की चारों तरफ तारीफ हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में दर्शक फिल्म से जुड़ी हर अपडेट जानना चाहते हैं। 'धुरंधर' के प्रोडक्शन डिजाइनर सैनी एस जोहरे ने फिल्म के बारे में कई बातें बताई हैं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग को लेकर खास जानकारी दी है।
Trending Videos
20 दिनों तक किया काम
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए सैनी एस जोहरे ने बताया कि फिल्म में पाकिस्तान का इलाका ल्यारी दिखाया गया है। ल्यारी के सेट को थाईलैंड के बैंकॉक में बनाया गया। जोहरे ने बताया 'हमें 6 एकड़ का सेट 20 दिनों में बनाना पड़ा। बैंकॉक में हम भारत से बहुत ज्यादा लोगों को नहीं ले जा सकते थे। इसलिए मुझे वहां के आर्टिस्ट के साथ सहयोग करना पड़ा। सेट बनाने के लिए हर दिन 500 थाईलैंड के लोगों ने दिन-रात काम किया।'
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए सैनी एस जोहरे ने बताया कि फिल्म में पाकिस्तान का इलाका ल्यारी दिखाया गया है। ल्यारी के सेट को थाईलैंड के बैंकॉक में बनाया गया। जोहरे ने बताया 'हमें 6 एकड़ का सेट 20 दिनों में बनाना पड़ा। बैंकॉक में हम भारत से बहुत ज्यादा लोगों को नहीं ले जा सकते थे। इसलिए मुझे वहां के आर्टिस्ट के साथ सहयोग करना पड़ा। सेट बनाने के लिए हर दिन 500 थाईलैंड के लोगों ने दिन-रात काम किया।'
विज्ञापन
विज्ञापन
'धुरंधर'
- फोटो : अमर उजाला
थाईलैंड में मिली जगह
जोहरे के मुताबिक फिल्म में पाकिस्तान के कराची के पुराने इलाके ल्यारी को दिखाने वाले ज्यादातर सीन बैंकॉक में शूट किए गए। कहानी को और गहराई देने के लिए मुंबई में एक और बड़ा सेट बनाया गया था। जोहरे ने बताया 'जितने बड़े स्टार्स हमारे पास थे, उनके साथ मुंबई में सीन शूट करना नामुमकिन था। हमें बहुत बड़ी जगह चाहिए थी। हमने कई देशों में लोकेशन देखी, लेकिन आखिर में हम थाईलैंड पहुंचे। वहां हमें एक बड़ा सेट बनाने के लिए जगह मिली।'
जोहरे के मुताबिक फिल्म में पाकिस्तान के कराची के पुराने इलाके ल्यारी को दिखाने वाले ज्यादातर सीन बैंकॉक में शूट किए गए। कहानी को और गहराई देने के लिए मुंबई में एक और बड़ा सेट बनाया गया था। जोहरे ने बताया 'जितने बड़े स्टार्स हमारे पास थे, उनके साथ मुंबई में सीन शूट करना नामुमकिन था। हमें बहुत बड़ी जगह चाहिए थी। हमने कई देशों में लोकेशन देखी, लेकिन आखिर में हम थाईलैंड पहुंचे। वहां हमें एक बड़ा सेट बनाने के लिए जगह मिली।'
'धुरंधर' में रणवीर के अपोजिट इसलिए 20 साल छोटी सारा को किया कास्ट, कास्टिंग डायरेक्टर ने खोला राज
पाकिस्तान से कनेक्शन
फिल्म 'धुरंधर' पाकिस्तानी नेताओं, गैंगस्टरों और आतंकवादी नेटवर्क के बीच के कनेक्शन को दिखाती है। कराची के ल्यारी शहर में सेट यह फिल्म एक भारतीय जासूस की कहानी है, जिसे आतंकी संगठनों में घुसपैठ करने के लिए भेजा जाता है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कर रही कमाल
फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त हैं। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खबर लिखे जाने तक 398 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म 'धुरंधर' पाकिस्तानी नेताओं, गैंगस्टरों और आतंकवादी नेटवर्क के बीच के कनेक्शन को दिखाती है। कराची के ल्यारी शहर में सेट यह फिल्म एक भारतीय जासूस की कहानी है, जिसे आतंकी संगठनों में घुसपैठ करने के लिए भेजा जाता है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कर रही कमाल
फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त हैं। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खबर लिखे जाने तक 398 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है।