रजनीकांत की बेटी ने देखी फिल्म ‘पदयप्पा’, री-रिलीज पर थिएटर में नाचते-गाते दिखे फैंस; वायरल हुआ वीडियो
Rajinikanth Daughter Soundarya Watch Film Padayappa: रजनीकांत के 75वें जन्मदिन पर उनकी फिल्म ‘पदयप्पा’ री-रिलीज हुई। इस फिल्म ने भी अपनी सिल्वर जुबली पूरी की है। पिता की इस फिल्म काे देखने के लिए बेटी सौंदर्या भी थिएटर पहुंचीं। रजनीकांत की बेटी ने थिएटर से कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें फैंस के रिएक्शन नजर आ रहे हैं।
विस्तार
रजनीकांत की बेटी सौंदर्या चेन्नई के एक थिएटर में अपने पिता की आइकॉनिक, कल्ट फिल्म ‘पदयप्पा’ को देखने को पहुंचीं। सौंदर्या ने रजनीकांत के फैंस के साथ इस हिट फिल्म काे भरपूर एंज्वॉय किया। थिएटर से कई वीडियो भी सौंदर्या ने शेयर किए। साथ ही एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ‘पदयप्पा’ के खुमार का जिक्र किया।
सौंदर्या दर्शकों का उत्साह देखकर हैरान
सौंदर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फिल्म ‘पदयप्पा’ देखने पहुंचीं। थिएटर पूरी तरह से हाउसफुल था। इस वीडियो में रजनीकांत के फैंस का उत्साह साफ नजर आ रहा था। वीडियो पोस्ट करने के साथ ही सौंदर्या एक कैप्शन भी लिखती हैं। वह लिखती हैं, ‘फिल्म पदयप्पा का बुखार असल है।रोहिणी थिएटर में फैंस से जुड़ने का मौका मिला।’
ये खबर भी पढ़ें: Rajinikanth: 75वें जन्मदिन के बाद परिवार संग तिरुपति पहुंचे रजनीकांत, मंदिर में फैंस की लगी भीड़; वीडियो वायरल
नाचते-गाते और जश्न मनाते दिखे रजनीकांत के फैंस
सौंदर्या ने एक नहीं कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए हैं, जिसमें फिल्म ‘पदयप्पा’ की री-रिलीज पर फैंस काफी खुश हैं। बड़े पर्दे पर रजनीकांत की फिल्म का गाना आता है तो फैंस नाचने लगते हैं। थिएटर में बिल्कुल जश्न का माहौल नजर आता है।
A post shared by Soundarya Rajinikanth (@soundaryaarajinikant)
रजनीकांत की अपकमिंग फिल्में
रजनीकांत की इस फिल्म एक फिल्म 'कुली' रिलीज हुई, इसमें नागार्जुन और आमिर खान जैसे एक्टर्स भी नजर आए। अगले साल रजनीकांत फिल्म 'जेलर 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म का पहला पार्ट दर्शकों काे काफी पसंद आया था।