अनुज सचदेवा पर हुआ हमला, जया भट्टाचार्य से लेकर कई टीवी सेलेब्स सपोर्ट में उतरे; यूजर्स ने जाहिर की चिंता
Anuj Sachdeva Attack Case: टीवी एक्टर अनुज सचदेवा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन पर जानलेना हमला किया गया। इस घटना के बाद कई टीवी सेलेब्स अनुज के सपोर्ट में उतर आए हैं। जानिए, यह हमला एक्टर पर क्यों हुआ? क्या है पूरा मामला?
विस्तार
अनुज सचदेवा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन पर एक व्यक्ति हमला कर रहा है। यह हमला एक्टर पर उनकी ही सोसायटी में हुआ। वीडियो में अनुज को चोट लगी है, खून भी बह रहा है। बाद में बचाव के लिए कुछ सिक्योरिटी गार्ड आते हैं। इसी वीडियो पर अब कई टीवी सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है। वह अनुज सचदेवा को सपोर्ट कर रहे हैं। आरोपी को जेल भेजने की बात कर रहे हैं। लेकिन यह हमला अनुज पर क्यों हुआ? इसके पीछे क्या वजह है? जानिए।
अनुज सचदेवा ने बताई सारी कहानी
अनुज सचदेवा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर हमले का जो वीडियो शेयर किया है, उसके साथ वह एक कैप्शन भी लिखते हैं। इसमें एक्टर ने लिखा है, ‘मैं यह वीडियो सबूत के तौर पर पोस्ट कर रहा हूं, जिससे यह आदमी मुझे या मेरी प्रॉपर्टी को कोई नुकसान ना पहुंचाए। उसने (हमला करने वाले शख्स) सोसायटी पार्किंग में गलत जगह पर अपनी गाड़ी खड़ी की थी। मैंने इस बारे में सोसाइटी ग्रुप में बताया। इस बात पर उसने मुझ पर रॉड से हमला करने की कोशिश की है। मेरे डॉग पर भी हमला करने की कोशिश की। कृपया इसे उन लोगों के साथ शेयर करें जो कार्रवाई कर सकते हैं। मेरे सिर से खून बह रहा है।’ वीडियो में भी साफ नजर आया कि अनुज सचदेवा काफी घायल हैं।
टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने जाहिर की चिंता
अनुज सचदेवा पर हमले का वीडियो देखकर कई टीवी सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। जया भट्टाचार्य ने लिखा, ‘प्लीज, इस पर ध्यान दें। एनिमल लवर की यह स्थिति हो गई।’ एक्टर विवेन भटेना ने हमला करने वाले शख्स को जेल भेजने और पुलिस केस करने के लिए कहा। इसी तरह सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अनुज सचदेवा का हाल-चाल पूछा, साथ ही सख्त एक्शन लेने की सलाह दी।
इन फिल्मों और टीवी सीरियल में किया अभिनय
अनुज सचदेवा के करियर फ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लेकर ‘ससुराल गेंदा फूल’ जैसे टीवी सीरियल में अभिनय किया। इसके अलावा वह ‘दिल्ली हाइट्स’, ‘लव शगुन’ जैसी फिल्मों में नजर आए। साथ ही वेब सीरीज ‘ब्रीथ’ और ‘छल कपट’ का भी हिस्सा बने।