सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   michael bay indian cinema collaboration vinod bhanushali anthony souza ar rahman film

फिल्म के लिए साथ आए हॉलीवुड फिल्ममेकर माइकल बे और भारतीय प्रोड्यूसर, ए आर रहमान देंगे संगीत

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 15 Dec 2025 03:47 PM IST
सार

Michael Bay Collabrorates With Vinod Bhanushali: हॉलीवुड फिल्ममेकर माइकल बे और भारतीय प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली के बीच एक फिल्म को लेकर साझेदारी हुई है, जिससे हॉलीवुड और बॉलीवुड सिनेमा को एक साथ मिलकर काम करने का बढ़ावा मिलेगा।

विज्ञापन
michael bay indian cinema collaboration vinod bhanushali anthony souza ar rahman film
माइकल बे और विनोद - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हॉलीवुड और भारतीय सिनेमा के बीच एक और बड़ी क्रिएटिव साझेदारी की सुगबुगाहट ने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। एक्शन और भव्यता के लिए मशहूर हॉलीवुड फिल्ममेकर माइकल बे अब भारतीय प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली के साथ मिलकर एक नई फिल्म पर काम करने जा रहे हैं। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का निर्देशन एंथनी डिसूजा करेंगे, जबकि संगीत की कमान भारत के संगीत के जादूगर ए.आर. रहमान के हाथों में होगी। इस खबर के सामने आते ही फैंस और फिल्मी गलियारों में उत्साह का माहौल बन गया है।
Trending Videos


ब्लॉक बस्टर फिल्मों के लिए मशहूर माइकल बे
माइकल बे को दुनियाभर में ‘बैड बॉयज़’, ‘आर्मगेडन’, ‘पर्ल हार्बर’ और ‘ट्रांसफॉर्मर्स’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्मों की पहचान बड़े पैमाने का एक्शन, हाई-ऑक्टेन ड्रामा और विज़ुअल स्पेक्टेकल रही है। ऐसे में जब उनका नाम भारतीय सिनेमा के क्रिएटिव दिमागों के साथ जुड़ता है, तो उम्मीदें अपने आप आसमान छूने लगती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 


यह खबर भी पढ़ें: अनुज सचदेवा पर हुआ हमला, जया भट्टाचार्य से लेकर कई टीवी सेलेब्स सपोर्ट में उतरे; यूजर्स ने जाहिर की चिंता

विनोद भानुशाली के बैनर तले बनेगी फिल्म
इस प्रोजेक्ट को विनोद भानुशाली की बैनर भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के तहत विकसित किया जा रहा है। बीते कुछ वर्षों में भानुशाली ने कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा को बढ़ावा दिया है। वहीं, निर्देशक एंथनी डिसूजा भी अपनी अलग सोच और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। अब इन दोनों के साथ माइकल बे का जुड़ना इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिला सकता है।

ए आर रहमान देंगे म्यूजिक
फिल्म की सबसे खास बात इसका म्यूजिक है। ए.आर. रहमान का नाम जुड़ते ही यह साफ हो जाता है कि फिल्म में सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि भावनाओं और आत्मा को छू लेने वाला संगीत भी होगा। माइकल बे की भव्यता और रहमान की आत्मिक धुनों का मेल किस तरह पर्दे पर उतरता है, यह देखने के लिए दर्शक पहले से ही उत्सुक हैं।

स्टारकास्ट की कोई जानकारी नहीं
हालांकि, फिलहाल यह प्रोजेक्ट शुरुआती विकास चरण में है। कहानी, कास्ट और रिलीज डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जैसे-जैसे काम आगे बढ़ेगा, इससे जुड़े बड़े अपडेट सामने आने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed