सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   subhashree ganguly lionel messi kolkata event controversy backlash raj chakraborty defends

मेसी के साथ तस्वीर साझा करना बंगाली अभिनेत्री सुभाश्री को पड़ा भारी, लोगों ने साधा निशाना; पति का मिला साथ

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 15 Dec 2025 01:40 PM IST
सार

Subhashree Ganguly Trolled: बंगाली अभिनेत्री सुभाश्री गांगुली ने हाल ही में कोलकाता में हुए इवेंट में लियोनेल मेसी से मुलाकात की। उन्होंने मेसी के साथ तस्वीरें शेयर कीं तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। क्या है मामला, चलिए जानते हैं।

विज्ञापन
subhashree ganguly lionel messi kolkata event controversy backlash raj chakraborty defends
सुभाश्री गांगुली - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फुटबॉल के जादूगर लियोनेल मेसी का भारत आना फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं था, लेकिन कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित इवेंट उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। अव्यवस्था, बदइंतजामी और गुस्साए दर्शकों के बीच यह कार्यक्रम अफरा-तफरी में बदल गया। हजारों टिकट बिकने के बावजूद बड़ी संख्या में फैंस अपने हीरो की एक झलक तक नहीं देख पाए। इसी पूरे घटनाक्रम के बीच बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सुभाश्री गांगुली अचानक सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार हो गईं।
Trending Videos


क्यों ट्रोल हो गईं अभिनेत्री सुभाश्री?
दरअसल, इवेंट के बाद सुभाश्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह खुद मेसी के साथ नजर आ रही थीं। तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर नाराजगी फूट पड़ी। कई यूजर्स ने अभिनेत्री पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया और कहा कि जब आम दर्शक निराश होकर लौटे, तब इस तरह की पोस्ट करना फैंस के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। कुछ राजनीतिक नेताओं ने भी इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी और अभिनेत्री की आलोचना की।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Subhashree Ganguly (@subhashreeganguly_real)




सुभाश्री को फैंस का मिला साथ
सुभाश्री के समर्थकों का मानना है कि वह इस इवेंट में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने पहुंची थीं और एक फुटबॉल फैन होने के नाते उनकी मेसी से मुलाकात स्वाभाविक थी। हालांकि, आलोचकों का कहना था कि समय और हालात को देखते हुए तस्वीरें साझा करने से बचा जा सकता था। देखते ही देखते यह मामला सिर्फ एक पोस्ट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि महिला कलाकारों के साथ होने वाले ऑनलाइन व्यवहार पर भी सवाल खड़े करने लगा।

यह खबर भी पढ़ें: मार्केटिंग स्कैम में श्रेयस तलपदे और आलोक नाथ की नहीं होगी गिरफ्तारी, सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

सुभाश्री के पति ने दी प्रतिक्रिया
इस विवाद के बीच सुभाश्री के पति, फिल्ममेकर और तृणमूल कांग्रेस के विधायक राज चक्रवर्ती खुलकर उनके समर्थन में सामने आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि महंगे टिकट खरीदने के बावजूद जो दर्शक मेसी को नहीं देख पाए, उनकी निराशा समझी जा सकती है, लेकिन एक अभिनेत्री का मेसी के साथ फोटो पोस्ट करना अपराध कैसे हो सकता है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या किसी महिला का सार्वजनिक जीवन में होना उसे एक आम फैन होने के अधिकार से वंचित कर देता है।

View this post on Instagram

A post shared by Raj Chakrabarty 🇮🇳 (@rajchoco)




राज चक्रवर्ती ने मीडिया की भूमिका पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि इवेंट में कई पत्रकार मौजूद थे, लेकिन निशाना सिर्फ सुभाश्री को बनाया गया। उन्होंने विरोध और अपमान के बीच फर्क करने की बात कही और याद दिलाया कि किसी महिला के साथ सार्वजनिक मंच पर किया गया व्यवहार लंबे समय तक असर छोड़ता है।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक हुए गिरफ्तार
उधर, मेसी के कोलकाता दौरे की अव्यवस्था को लेकर प्रशासन भी हरकत में आया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक को कथित कुप्रबंधन के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जबकि राज्य की मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए और दर्शकों से माफी भी मांगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed