पूरी दुनिया में ‘धुरंधर’ का दबदबा; 10 दिनों में 550 करोड़ पार हुई वर्ल्डवाइड कमाई; ‘वॉर 2’ को पीछे छोड़ा
Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ लगातार लोगों को प्रभावित कर रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है। अब मेकर्स ने फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई साझा की है। जानिए दुनियाभर में कितनी हुई ‘धुरंधर’ की कुल कमाई…
विस्तार
आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ इन दिनों हर ओर छाई हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दिन पर दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई करती जा रही है। सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब मेकर्स ने दस दिनों में फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को लेकर जानकारी दी है।
10 दिनों में 550 करोड़ के पार हुई ‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। अब मेकर्स ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी दी है। मेकर्स की मानें तो फिल्म ने दस दिनों में वर्ल्डवाइड 552.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। जबकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 364.60 करोड़ रुपए रही है।
The story of The Unknown Men is now known globally.
— Jio Studios (@jiostudios) December 15, 2025
Book your tickets.
🔗 - https://t.co/cXj3M5DFbc#Dhurandhar Ruling Cinemas Worldwide.@RanveerOfficial #AkshayeKhanna @duttsanjay @ActorMadhavan @rampalarjun #SaraArjun @bolbedibol @AdityaDharFilms #JyotiDeshpande… pic.twitter.com/zvxEJqbrvv
दूसरे शनिवार और रविवार को की रिकॉर्डतोड़ कमाई
ट्रेलर सामने आने के बाद से ही ‘धुरंधर’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था। फिल्म की रिलीज के बाद वो असर सिनेमाघरों में भी देखने को मिला। जहां पहले दिन ही फिल्म ने 28.60 करोड़ रुपए के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की। इसके बाद फिल्म ने लगातार अच्छा बिजनेस करते हुए पहले हफ्ते 218 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे हफ्ते में भी फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने दूसरे शनिवार सबसे ज्यादा 53.70 करोड़ और दूसरे रविवार को भी रिकॉर्डतोड़ 58.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में तीसरे नंबर पहुंची
फिल्म के लगातार बढ़ते कलेक्शन की बदौलत ‘धुरंधर’ साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गई है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इस सूची में ‘धुरंधर’ से आगे अब सिर्फ ‘सैयारा’ (579.23 करोड़) और ‘छावा’ (797.34 करोड़) ही हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर ‘धुरंधर’ (552.70 करोड़) ही है।
यह खबर भी पढ़ेंः ‘नजर और सब्र’, ‘धुरंधर’ की सफलता पर रणवीर सिंह ने पहली बार दी प्रतिक्रिया; फिल्म से जुड़ा डायलॉग किया साझा
सच्ची घटनाओं से प्रेरित है फिल्म
आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह स्पाई-थ्रिलर देश में घटी सच्चा घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म में कंधार हाईजैक, संसद हमला और 26/11 आतंकी हमले जैसी देश में घटित घटनाओं को दिखाया गया है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा।