मार्केटिंग स्कैम में श्रेयस तलपदे और आलोक नाथ की नहीं होगी गिरफ्तारी, सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
Shreyas Talpade And Alok Nath: श्रेयस तलपदे और आलोक नाथ का नाम एक मार्केटिंग स्कैम में सामने आया था। इस मामले में दोनों अभिनेताओं को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। मार्केटिंग स्कैम को लेकर उनकी गिरफ्तारी अब नहीं होगी।
विस्तार
श्रेयस तलपदे और आलोक नाथ की मुश्किलें अब कम हो चुकी हैं। एक मार्केर्टिंग कंपनी का प्रचार दोनों ने किया था। बाद में इस कंपनी का नाम एक स्कैम में सामने आया। कई लाेगों पर केस दर्ज हुआ, इसमें आलोक नाथ और श्रेयस तलपदे का नाम भी शामिल था। लेकिन दोनों अभिनेताओं ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा। अब इनको कोर्ट से राहत मिल गई है।
अभिनेताओं ने रखा अपना पक्ष
पीटीआई की खबर के अनुसार जस्टिस बीवी नागरत्ना और आर महादेवन की कोर्ट के सामने सुनवाई के दौरान श्रेयस तलपदे के वकील ने उनका पक्ष रखा। वकील ने कहा कि एक्टर को कंपनी के सालाना इवेंट में गेस्ट सेलिब्रिटी के तौर पर बुलाया गया था। वकील ने यह भी बताया कि श्रेयस तलपदे ने इस मामले में कभी कोई पैसा नहीं कमाया।’
वहीं आलोक नाथ के वकील ने भी कहा कि एक्टर ने मार्केटिंग कंपनी के किसी फंक्शन में हिस्सा नहीं लिया और उनकी फोटो 10 साल पहले इस्तेमाल की गई थी। आलोक नाथ के वकील ने कहा, ‘अगर कोई टॉप एक्टर या क्रिकेटर किसी कॉर्पोरेट कंपनी के लिए विज्ञापन कर रहा है या ब्रांड एंबेसडर के तौर पर दिख रहा है और वह कंपनी लिक्विडेशन में चली जाती है या कंपनी के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, तो क्या यह क्रिकेटर या एक्टर के खिलाफ भी जाएगा? वकील की इस दलील पर कोर्ट ने विचार किया।
कोर्ट ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक
आलोक नाथ और श्रेयस तलपदे के मामले की सुनवाई पर कोर्ट ने कहा, ‘हम इस याचिका (तलपदे द्वारा दायर) का निपटारा करते हैं। जब तक मामले की जांच पूरी नहीं होती, तब तक याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी नहीं होगी।’ सुप्रीम कोर्ट अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर को एक साथ जोड़कर श्रेयस तलपदे और आलोक नाथ द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था।
ये खबर भी पढ़ें: Baghpat: अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 22 पर केस दर्ज, पांच करोड़ की ठगी का है मामला
क्या है मार्केटिंग स्कैम का मामला?
श्रेयस तलपदे और नाथ के अलावा तेरह लोगों पर 37 वर्षीय सोनीपत निवासी विपुल अंतिल ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत करने वाले ने आरोप लगाया कि दोनों एक्टर्स ने ‘ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड’ का बतौर ब्रांड एंबेसडर प्रमोशन किया है। बाद में इसी कंपनी का नाम एक मार्केटिंग स्कैम में सामने आया। पुलिस ने भी आलोक नाथ और श्रेयस तलपदे के बारे में कहा, ‘वे कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे और इनकी वजह से पीड़ित लोग निवेश करने के लिए आकर्षित हुए। इसलिए शिकायत में उनका नाम था। एक एफआईआर दर्ज की गई है। अब जांच की जाएगी कि उनकी क्या भूमिका थी। इस मामले में एफआईआर 22 जनवरी को कई धाराओं में दर्ज की गई थी। भारतीय न्याय संहिता की यह धाराएं आपराधिक विश्वासघात और धोखाधड़ी से जुड़ी हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.