सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   parag tyagi remembers shefali jariwala on 43rd birthday emotional post

'आखिरी सांस तक तुमसे प्यार करता रहूंगा', शेफाली जरीवाला की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए पति पराग त्यागी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 15 Dec 2025 02:47 PM IST
सार

Parag Tyagi Remembers Shefali on Her Birthday: 15 दिसंबर को हर साल शेफाली जरीवाला अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया करती थीं। अब जब वो दुनिया में नहीं है तो उनके पति ने उन्हें याद करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है।

विज्ञापन
parag tyagi remembers shefali jariwala on 43rd birthday emotional post
शेफाली जरीवाला - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिसंबर की 15 तारीख पराग त्यागी के लिए अब सिर्फ एक तारीख नहीं रह गई है, बल्कि यादों और भावनाओं का ऐसा संगम बन चुकी है, जहां खुशी और गम एक-दूसरे में घुल जाते हैं। इस दिन उनकी मां का जन्मदिन भी आता है और इसी दिन उनकी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला की जयंती भी। इस खास मौके पर अभिनेता पराग त्यागी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने दिल की बात कही और अपनी जिंदगी की सबसे कीमती यादों को लोगों के साथ साझा किया।
Trending Videos


पराग ने पुराना वीडियो किया साझा
पराग ने एक पुराना वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी मां और शेफाली साथ में नाचती नजर आती हैं। वीडियो के साथ लिखे कैप्शन में पराग ने उन दो महिलाओं का जिक्र किया, जिन्हें वह अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत मानते हैं- अपनी पत्नी और अपनी मां। पराग ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'लोग कहते हैं कि एक आदमी की सफलता के पीछे एक महिला होती है, लेकिन मैं खुद को बेहद खुशकिस्मत मानता हूं कि मेरी जिंदगी में दो महिलाएं हैं- परी और मम्मी। दोस्तों, जरा सोचिए, आज दोनों का जन्मदिन एक ही तारीख को है- 15 दिसंबर। मेरी जिंदगी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं अपनी आखिरी सांस तक और उसके बाद भी तुमसे प्यार करता रहूंगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Pari aur Simba ke Papa (@paragtyagi)



'कांटा लगा' गर्ल थीं शेफाली जरीवाला
शेफाली जरीवाला का नाम सुनते ही आज भी ‘कांटा लगा’ गाने की याद ताजा हो जाती है। एक म्यूजिक वीडियो से रातों-रात स्टार बनी शेफाली ने अपनी अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने सिर्फ ग्लैमर तक खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि टेलीविजन और रियलिटी शोज में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उनकी मुस्कान और आत्मविश्वास ने उन्हें फैंस के बीच खास बना दिया।

यह खबर भी पढ़ें: मार्केटिंग स्कैम में श्रेयस तलपदे और आलोक नाथ की नहीं होगी गिरफ्तारी, सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

पराग और शेफाली की लवस्टोरी
पराग और शेफाली की मुलाकात साल 2010 में हुई थी। दोस्ती से शुरू हुआ यह रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदला और चार साल तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने शादी कर ली। इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर, उनकी जोड़ी सादगी और भरोसे की मिसाल मानी जाती थी। दोनों ने साथ में डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया, जहां उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

जून 2025 में शेफाली के अचानक निधन ने हर किसी को झकझोर दिया। महज 42 साल की उम्र में उनका दुनिया से चले जाना पराग के लिए ऐसा खालीपन छोड़ गया, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। इसके बावजूद, पराग ने अपने जज्बातों को कभी छुपाया नहीं। वह अक्सर शेफाली की यादों को संजोते हुए पोस्ट शेयर करते हैं, मानो उन पलों के जरिए वह आज भी उनके साथ बात कर रहे हों।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed