{"_id":"68f61c8a77dd14f4680f2b2b","slug":"sutapa-sikdar-share-book-on-irrfan-khan-written-by-anup-singh-amitabh-bachchan-wrote-the-foreword-2025-10-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दिवाली पर इरफान की पत्नी को मिला अनोखा तोहफा, अमिताभ बच्चन ने दिवंगत एक्टर के लिए किया यह काम","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
दिवाली पर इरफान की पत्नी को मिला अनोखा तोहफा, अमिताभ बच्चन ने दिवंगत एक्टर के लिए किया यह काम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Mon, 20 Oct 2025 04:57 PM IST
विज्ञापन
सार
Book Irrfan Dialogues With The Wind: दिवाली के खास मौके पर इरफान खान की पत्नी सुतापा को एक खास तोहफा मिला है। इस तोहफे से अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ा है। जानिए, क्या है वो खास तोहफा?

दिवंगत अभिनेता इरफान खान, सुतापा
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन
विस्तार
दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा ने सोमवार यानी दिवाली के दिन एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। स्टोरी लगाने के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा, ‘यह दिवाली का सबसे सार्थक तोहफा है।’ दरअसल, सुतापा ने इरफान खान पर लिखी गई एक किताब सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की है, इसी को वह सबसे सार्थक तोहफा बता रही हैं।

Trending Videos
अमिताभ ने लिखी किताब की प्रस्तावना
इरफान खान पर एक किताब अनूप सिंह ने लिखी है, जिसका नाम ‘इरफान-डायलॉग विद द विंड’ है। इस किताब की प्रस्तावना अमिताभ बच्चन ने लिखी है। इसी किताब का कवर सुतापा ने अपनी स्टोरी स्टोरी पर साझा किया है। इस किताब में फिल्ममेकर अनूप सिंह ने इरफान के साथ दोस्ती, पेशेवर रिश्तों के बारे में लिखा है। यह किताब इरफान खान के जीवन के बारे में, अभिनय के सफर के बारे में काफी कुछ बताती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: ‘मैं अपने डिप्रेशन से लड़ रहा था’, बाबिल खान का दर्द छलका; विवादित वीडियो के महीनों बाद सामने आई पोस्ट
इरफान खान की विरासत को संभाल रही हैं सुतापासुतापा अक्सर ही इरफान खान से जुड़ी खास बातें सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। साथ ही उनका मानना है कि युवा कलाकारों की जिम्मेदारी है कि इरफान खान की अभिनय विरासत को आगे बढ़ाएं। इसके लिए वह जयदीप अहलावत की तारीफ कर चुकी हैं, उनका काम सुतापा को पसंद है।