{"_id":"691ea5128377165e500f2b75","slug":"tara-sutaria-kiss-rumoured-boyfriend-veer-pahariya-and-cut-birthday-cake-together-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"तारा सुतारिया ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर को किया किस, बर्थ डे सेलिब्रेशन में साथ काटा केक; देखें वायरल तस्वीरें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
तारा सुतारिया ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर को किया किस, बर्थ डे सेलिब्रेशन में साथ काटा केक; देखें वायरल तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Thu, 20 Nov 2025 10:50 AM IST
सार
Tara Sutaria And Veer Pahariya: तारा सुतारिया ने बुधवार को दोस्त संग अपना जन्मदिन मनाया। इस बर्थ डे सेलिब्रेशन में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया भी शामिल हुए। इसी मौके पर सरेआम एक्ट्रेस ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को किस किया।
विज्ञापन
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
तारा सुतारिया ने दोस्तों और रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाया। एक्ट्रेस के बर्थ डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें उनके दोस्त ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज के स्टोरी सेक्शन में पोस्ट की हैं। साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया है, इसमें तारा और वीर ने साथ मिलकर बर्थ डे का केक काटा।
Trending Videos
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया
- फोटो : इंस्टाग्राम@orry
केक काटने के बाद तारा ने किया वीर को किस, दोस्तों ने बनाया वीडियो
ओरी की इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो वीडियो पोस्ट किया गया है, उसमें तारा ने पहले वीर पहाड़िया के साथ अपने बर्थ डे का केक काटा। इसके बाद वीर ने तारा को केक खिलाया। आखिर में तारा ने वीर को गालों पर दो बार किस किया। इस खूबसूरत पल को उनके दोस्तों ने रिकॉर्ड किया। सभी दोनों को चीयर कर रहे थे।
बर्थ डे वाले दिन वीर ने पोस्ट भी की थी साझा
वीर पहाड़िया ने तारा सुतारिया के जन्मदिन के मौके पर अपनी और उनकी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थीं। इनमें हालिया छुट्टियों और इवेंट की कई तस्वीरें शामिल हैं। अपनी पोस्ट में वीर ने लिखा था, 'तुम मेरे लिए सबकुछ हो।' इस पोस्ट वीर के दोस्तों और कई बॉलीवुड सेलेब्स ने लाइक किया। पिछले दिनों भी एक शादी में तारा और वीर साथ में डांस करते नजर आए थे। दोनों ने कई मौकों पर साथ नजर आते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : जान्हवी कपूर और तारा सुतारिया ने साथ किया डांस, यूजर्स क्यों बोले ‘देवरानी-जेठानी’? देखें वायरल वीडियो
वीर और तारा सुतारिया का वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो वीर पहाड़िया ने इसी साल की शुरुआत में आई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में वो अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ लीड रोल में नजर आए थे। वहीं तारा सुतारिया आखिरी बार साल 2023 में आई ‘अपूर्वा’ में नजर आई थीं। अगले साल वह साउथ की फिल्म 'टॉक्सिक' में एक्टर यश के साथ नजर आएंगी।
ओरी की इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो वीडियो पोस्ट किया गया है, उसमें तारा ने पहले वीर पहाड़िया के साथ अपने बर्थ डे का केक काटा। इसके बाद वीर ने तारा को केक खिलाया। आखिर में तारा ने वीर को गालों पर दो बार किस किया। इस खूबसूरत पल को उनके दोस्तों ने रिकॉर्ड किया। सभी दोनों को चीयर कर रहे थे।
बर्थ डे वाले दिन वीर ने पोस्ट भी की थी साझा
वीर पहाड़िया ने तारा सुतारिया के जन्मदिन के मौके पर अपनी और उनकी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थीं। इनमें हालिया छुट्टियों और इवेंट की कई तस्वीरें शामिल हैं। अपनी पोस्ट में वीर ने लिखा था, 'तुम मेरे लिए सबकुछ हो।' इस पोस्ट वीर के दोस्तों और कई बॉलीवुड सेलेब्स ने लाइक किया। पिछले दिनों भी एक शादी में तारा और वीर साथ में डांस करते नजर आए थे। दोनों ने कई मौकों पर साथ नजर आते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : जान्हवी कपूर और तारा सुतारिया ने साथ किया डांस, यूजर्स क्यों बोले ‘देवरानी-जेठानी’? देखें वायरल वीडियो
वीर और तारा सुतारिया का वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो वीर पहाड़िया ने इसी साल की शुरुआत में आई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में वो अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ लीड रोल में नजर आए थे। वहीं तारा सुतारिया आखिरी बार साल 2023 में आई ‘अपूर्वा’ में नजर आई थीं। अगले साल वह साउथ की फिल्म 'टॉक्सिक' में एक्टर यश के साथ नजर आएंगी।