मालदीव में तारा सुतारिया ने मनाया प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन, शेयर की खास झलक
Tara Sutaria Pre Birthday Celebration: तारा सुतारिया 19 नवंबर को अपना 30वां जन्मदिन मनाएंगी। लेकिन इससे पहले उन्होंने मालदीव में प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है।
विस्तार
तारा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर मालदीव से दो तस्वीरें और एक शानदार वीडियो शेयर किया। पहली तस्वीर में तारा ब्लैक कटआउट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ पीछे बोल्ड अक्षरों में लिखा- 'हैप्पी बर्थ डे तारा'। वहीं दूसरी तस्वीर मालदीव के शानदार नजारे की है। इसी के साथ तारा ने समंदर किनारे बीच का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें समंदर की लहरें नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ तारा ने कैप्शन में लिखा, 'बर्थडे वीक शुरू।' तारा की इस पोस्ट पर फैंस ने दिल और प्यार वाले इमोजी बनाए हैं।
पिछले महीने तारा ने वीर के साथ इटली की छुट्टियों की फोटो शेयर की थीं। इस पोस्ट के साथ तारा ने कैप्शन में लिखा था 'समर' और साथ ही मजेदार इमोजी भी जोड़े। तारा सफेद ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं। वीर बेज शर्ट-शॉर्ट्स, हैट और चश्मे में स्टाइलिश दिखे।
यह भी पढ़ें: 'मेरी देसी गर्ल...' निक जोनस ने 'वाराणसी' फिल्म की टीम को दी बधाई, प्रियंका चोपड़ा के हुस्न पर हुए फिदा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तारा पहले करिश्मा, करीना और रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन को डेट करती थीं। ब्रेकअप के बाद आदर ने तारा की दोस्त अलेखा आडवाणी से फरवरी 2025 में शादी कर ली। इसके बाद तारा के अरुणोदय सिंह से अफेयर की अफवाहें उड़ीं, लेकिन तारा ने उन्हें सिर्फ दोस्त बताया। वैसे तारा का नाम कई स्टार्स से जुड़ चुका है। अब वे अभिनेता वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं। वीर का नाम पहले सारा अली खान और मानुषी छिल्लर से जुड़ा था।
यह भी पढ़ें: 'मिर्जापुर 1' की रिलीज को पूरे हुए सात साल, स्वीटी गुप्ता ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो; फैंस की यादें हुईं ताजा..