पुणे के स्ट्रीट फूड के दीवाने हुए धनुष, खाई तीखी मिर्ची, किस चीज के लिए बेसब्र हुईं कृति सेनन
Dhanush Kriti Sanon Aanand L Rai Love for Street Food: साउथ स्टार धनुष, कृति सेनन और आनंद एल राय इन दिनों पुणे में हैं। अपनी फिल्म 'तेरे इश्क में' के प्रमोशन के दौरान उन्होंने पूणे के स्ट्रीट फूड का मजा लिया।
विस्तार
धनुष ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो मजेदार वीडियो शेयर किए, जिसमें कार में धनुष और आनंद एल. राय वड़ा पाव खाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में कृति ने पूछा, 'अच्छा लगा?' तो धनुष ने कहा, 'बेहतरीन, अविश्वसनीय'। कार की सीट पर पीछे बैठे आनंद एल. राय बोले, 'शानदार है।' इस पोस्ट के साथ कृति ने लिखा, 'पुणे में आओ तो खाना खाओ, खाने के इश्क में पड़ जाओ।' एक और क्लिप में कृति खुद टिक्की का इंतजार करती दिखीं और लिखा, 'मुझे टिक्की चाहिए।'
कृति ने अपने किरदार ‘मुक्ति’ को अब तक का सबसे मुश्किल और गहरा रोल बताया। दर्शकों को उनका अभिनय बहुत पसंद आ रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरा दिल भर आया है... जब दर्शक आपके किरदार की हर छोटी-बड़ी भावना को समझ जाते हैं, तो वो सबसे खूबसूरत एहसास होता है। मुक्ति मेरी जिंदगी का सबसे लेयर्ड किरदार है। आप सबके इश्क के लिए शुक्रिया।'
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के जलसा के बाहर फिर लगा फैंस का जमावड़ा, भावुक हुए बिग बी, लिखा, 'मुस्कुराहटें जो जीने देती हैं'
'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है। फिल्म को आनंद एल. राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने सह-निर्मित किया है। इस फिल्म में साउथ एक्टर धनुष के साथ कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में धनुष ने शंकर और कृति ने मुक्ति का किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें: 'धरम जी एक दयालु आत्मा...', शत्रुघ्न सिन्हा को फिर से सताई धर्मेंद्र की याद; दोस्त के लिए लिखा इमोशनल नोट