{"_id":"69195256bee002d9560f40f9","slug":"varanasi-movie-actress-priyanka-chopra-missed-hubby-nick-jonas-in-hyderabad-share-post-2025-11-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"प्रियंका चोपड़ा ने हैदराबाद से शेयर की सेल्फी, इस खास शख्स को मिस कर रही हैं 'वाराणसी' फिल्म की एक्ट्रेस","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
प्रियंका चोपड़ा ने हैदराबाद से शेयर की सेल्फी, इस खास शख्स को मिस कर रही हैं 'वाराणसी' फिल्म की एक्ट्रेस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sun, 16 Nov 2025 10:03 AM IST
सार
Priyanka Chopra Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आगामी साउथ फिल्म 'वाराणसी' को लेकर हैदराबाद में हैं। इस दौरान प्रियंका को वहां पर एक खास शख्स की याद सता रही है। जानिए कौन हैं वह खास शख्स...
विज्ञापन
प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम@priyankachopra
विज्ञापन
विस्तार
प्रियंका चोपड़ा हैदराबाद में अपनी नई साउथ फिल्म 'वाराणसी' के ग्लोबट्रॉटर इवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपने खूबसूरत देसी लुक से सबका ध्यान खींचा। आज सोशल मीडिया हैंडल स्टोरी पर प्रियंका ने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह किसी खास शख्स को मिस करती नजर आ रही हैं। जानिए आखिर कौन हैं वह शख्स, जिसकी याद प्रियंका को सता रही है।
Trending Videos
प्रियंका का पोस्ट
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वाराणसी' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म का एक खास इवेंट ग्लोबट्रॉटर के नाम से हैदराबाद में आयोजित किया गया। जिसके दौरान प्रियंका ने अपने देसी लुक से सभी का दिल जीत लिया। वहीं इसी बीच आज प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी हेयर स्टाइलिस्ट खुशबू बाजपेयी उनके हेयर को स्टाइल देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका किसी को याद करती नजर आईं।
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वाराणसी' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म का एक खास इवेंट ग्लोबट्रॉटर के नाम से हैदराबाद में आयोजित किया गया। जिसके दौरान प्रियंका ने अपने देसी लुक से सभी का दिल जीत लिया। वहीं इसी बीच आज प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी हेयर स्टाइलिस्ट खुशबू बाजपेयी उनके हेयर को स्टाइल देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका किसी को याद करती नजर आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
निक को मिस कर रही हैं प्रियंका
प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने बाल खुलवाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह हेयर ड्रेसर खुशबू के साथ हंसते हुए कहती हैं, 'मुझे हमेशा अपने बाल खोलने के लिए मदद चाहिए।' उन्होंने पोस्ट में निक को याद करते हुए लिखा, '@nickjonas मिस यू।' वैसे पिछले महीने निक ने प्रियंका के बाल संवारने में उनकी मदद की थी, जब वे हवाई अड्डे जा रहे थे। प्रियंका ने निक की तारीफ करते हुए कहा था, 'आप इसमें अच्छे होते जा रहे हैं।'
प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने बाल खुलवाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह हेयर ड्रेसर खुशबू के साथ हंसते हुए कहती हैं, 'मुझे हमेशा अपने बाल खोलने के लिए मदद चाहिए।' उन्होंने पोस्ट में निक को याद करते हुए लिखा, '@nickjonas मिस यू।' वैसे पिछले महीने निक ने प्रियंका के बाल संवारने में उनकी मदद की थी, जब वे हवाई अड्डे जा रहे थे। प्रियंका ने निक की तारीफ करते हुए कहा था, 'आप इसमें अच्छे होते जा रहे हैं।'
प्रियंका का वर्कफ्रंट
प्रियंका चोपड़ा 'द ब्लफ', 'सिटाडेल' के दूसरे सीजन के अलावा साउथ फिल्म 'वाराणसी' में नजर आएंगी। यह फिल्म SSMB29 के नाम से भी चर्चित रही। इस फिल्म का निर्देशक एसएस राजामौली कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रियंका के अलावा साउथ स्टार महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे। हाल ही में हैदराबाद में ग्लोबट्रॉटर नाम का इवेंट किया गया, जिसमें महेश बाबू और प्रियंका की फिल्म 'वाराणसी' के नाम का खुलासा किया गया। महेश बाबू इस फिल्म में रूद्र और प्रियंका चोपड़ा मंदाकिनी के किरदार निभाएंगी।
यह भी पढ़ें: 'दे दे प्यार दे 2' के लिए वीकएंड रहा फायदेमंद, पहले दिन के मुकाबले की तगड़ी कमाई
प्रियंका चोपड़ा 'द ब्लफ', 'सिटाडेल' के दूसरे सीजन के अलावा साउथ फिल्म 'वाराणसी' में नजर आएंगी। यह फिल्म SSMB29 के नाम से भी चर्चित रही। इस फिल्म का निर्देशक एसएस राजामौली कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रियंका के अलावा साउथ स्टार महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे। हाल ही में हैदराबाद में ग्लोबट्रॉटर नाम का इवेंट किया गया, जिसमें महेश बाबू और प्रियंका की फिल्म 'वाराणसी' के नाम का खुलासा किया गया। महेश बाबू इस फिल्म में रूद्र और प्रियंका चोपड़ा मंदाकिनी के किरदार निभाएंगी।
यह भी पढ़ें: 'दे दे प्यार दे 2' के लिए वीकएंड रहा फायदेमंद, पहले दिन के मुकाबले की तगड़ी कमाई