The Bads Of Bollywood: आर्यन खान की पहली सीरीज का प्रिव्यू देख सेलेब्स ने की तारीफ, करण जौहर बोले- ब्लॉकबस्टर
Celebs Reaction for Aryan Khan: आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रिव्यू वीडियो आज बुधवार को रिलीज हो गया है। इस खास अवसर पर फिल्म निर्माता करण जौहर के अलावा तमाम सितारे आर्यन को बधाई दे रहे हैं। जानिए किसने क्या कहा।

विस्तार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान सिनेमाई दुनिया में कदम रख रहे हैं। आर्यन की पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का आज 20 अगस्त को प्रिव्यू रिलीज हुआ। इसी के बाद से आर्यन के काम को फिल्मी सितारों द्वारा तारीफें मिल रही हैं। अब करण जौहर, अनन्या पांडे जैसे तमाम सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। आइए जानते हैं किसने क्या-क्या कहा।

करण जौहर ने कहा- फिल्मी दुनिया में स्वागत है
दिग्गज फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर आर्यन की आगामी पहली सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रिव्यू शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इसमें वो सब कुछ है जो आप एक बिंज-वॉच से चाहते हैं। मनोरंजन और रोमांचक मनोरंजन आर्यन, यह आपके चमकने का पल है। फिल्मी दुनिया में आपका स्वागत है, यह एक ब्लॉकबस्टर कंटेट लगता है और मैं वर्षों से की गई आपकी मेहनत को पहचानता हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रिव्यू में एक्टिंग से लेकर सभी चीजें शानदार हैं। करण जौहर ने पूरी टीम को बधाई भी दी।
अनन्या पांडे ने कहा यह शो मजेदार होने वाला है
अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपने इंस्टा स्टोरी पर 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रिव्यू को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब इसका प्रिव्यू इतना शानदार है, तो शो जबरदस्त होने वाला है। इसके लिए उन्होंने निर्देशक आर्यन खान को बधाई दी है।
यह खबर भी पढ़ें: The Bads Of Bollywood Reactions: 'भाई पूरा बॉलीवुड ले आया', आर्यन की डेब्यू सीरीज का प्रीव्यू देख बोले नेटिजन
राघव जुयाल ने शेयर किया वीडियो
कब होगी रिलीज?
शाहरुख के अलावा इस सीरीज में सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। यह 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।