सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Chamkila actress Parineeti Chopra was ordering coffee for bollywood stars during internship at YRF

Parineeti Chopra: कभी बॉलीवुड कलाकारों के लिए कॉफी आर्डर करती थीं परिणीति, बनना चाहती थीं इन्वेस्टमेंट बैंकर

एंटरटेनमेंट डेस्क अमर उजाला Published by: सर्वजीत कृष्णा Updated Mon, 29 Apr 2024 10:16 AM IST
सार

परिणीति चोपड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने एक अभिनेत्री के रुप में अपनी पहचान सशक्त कर ली है। हालांकि, अभिनेत्री पहले इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थीं। एक पॉडकास्ट पर उन्होंने इंटर्न से अभिनेत्री बनने के सफर पर बात की है। 
 

विज्ञापन
Chamkila actress Parineeti Chopra was ordering coffee for bollywood stars during internship at YRF
परिणीति चोपड़ा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

परिणीति चोपड़ा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बना ली है। अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'चमकीला' के लिए उन्हें काफी तारीफें भी मिली हैं। उनकी छवि हिंदी सिनेमा में काफी प्रशंसित और कुशल अभिनेत्री की है। अपनी हालिया रिलीज फिल्म की सफलता का आनंद ले रही इस अभिनेत्री ने अपना करियर एक इंटर्न के तौर पर किया था। इस इंटरव्यू में अभिनेत्री ने अपने इंटर्नशिप वाले दिनों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड के कई बड़े नामों के लिए कॉफी आर्डर किया करती थीं।

यशराज फिल्म्स में की इंटर्नशिप
परिणीति चोपड़ा हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा शिक्षित कलाकारों में से एक हैं। वह इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थीं। इस वजह से उन्होंने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल में दाखिला भी लिया। हालांकि, किस्मत ने उन्हें अभिनेत्री बनाने का निश्चय कर लिया था, जिसके बाद वह मुंबई आ गईं। एक दिन वह अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की फिल्म की शूटिंग देखने सेट पर पहुंची थीं, जहां उन्हें मार्केटिंग और पीआर डिपार्टमेंट में जॉब ऑफर हुई। एक पॉडकास्ट के दौरान अभिनेत्री ने बताया कि यशराज बैनर के लिए काम करने के दौरान उन्होंने रानी मुखर्जी की 'दिल बोले हड़िप्पा', दीपिका पादुकोण एवं नील नितिन मुकेश की 'लफंगे परिंदे' और अनुष्का-शाहिद की फिल्म 'बदमाश कंपनी' का प्रमोशन भी किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

Raashi Khanna: राशि खन्ना का खुलासा, स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही साइन की तेलुगु फिल्म 'बाक'
'कलाकारों के लिए कॉफी आर्डर करती थी'
इस दौरान चमकीला अभिनेत्री ने बताया, ,उनके इंटरव्यूज का ध्यान रखने से लेकर उनके लिए कॉफी आर्डर करने तक मैं सारे काम करती थी। एक इंटर्न के तौर पर मेरी आखिरी फिल्म 'बैंड बाजा बारात' थी। परिणीति ने बताया कि वहां डेढ़ साल तक काम करने के बाद उन्होंने काम छोड़ दिया था। इसमें आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि आज जो मीडिया से जुड़े दोस्त उनकी इंटरव्यू लेते हैं, उन्हीं लोगों से वह बॉलीवुड के बड़े कलाकारों का इंटरव्यू शेड्यूल कराती थीं। 
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया प्यार भरा फैमिली टाइम वीडियो, बार-बार देखने का करेगा मन!
आदित्य चोपड़ा ने दी थी तीन फिल्मों की डील
अभिनेत्री बनने के सफर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यशराज से नौकरी छोड़ने के बाद, उन्हें आदित्या चोपड़ा ने फोन किया। वह उनसे अपने कार्यालय में मिलना चाहते थे। इस पर आगे बताते हुए परिणीति ने कहा, "मैं सोच में पड़ गई थी कि वो मुझे क्यों बुला रहे हैं। जब मैं गई तो उन्होंने मुझे बिठाया और कहा, तो परिणीति, 'मैं तुम्हें यशराज की तीन फिल्मों के लिए साइन करुंगा'"। इस पर अभिनेत्री ने आगे बताते हुए कहा कि उन्हें पहले तो इस पर यकीन ही नहीं हुआ था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed