सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   charu asopa on reunion with rajeev sen happy family no negativity between us

सुष्मिता सेन के भाई के फिर करीब आईं चारू? पूर्व पति राजीव सेन संग रिश्ते पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 14 Oct 2025 02:06 PM IST
विज्ञापन
सार

Charu Asopa on Rebound With Rajeev Sen: अभिनेत्री चारू असोपा ने अब पूर्व पति राजीव सेन संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि वो राजीव से बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं।

charu asopa on reunion with rajeev sen happy family no negativity between us
राजीव सेन पर बोलीं चारू असोपा - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस चारू असोपा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कभी अपने काम से लोगों का दिल जीतने वाली चारू अब अपने एक्स-पति राजीव सेन के साथ नजर आने के कारण चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा की तस्वीरों के बाद दोनों को बेटी जियाना के साथ छुट्टियां मनाते देखा गया, जिससे फैंस के मन में सवाल आया कि क्या अभिनेत्री अपने पूर्व पति के फिर से साथ आ गई हैं। 


चारू असोपा ने तोड़ी चुप्पी 
हालांकि अब चारू असोपा ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुद बताया है कि उनके और राजीव के बीच का रिश्ता अब कैसा है। चारू ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया चैनल पर एक वीडियो जारी कर तमाम अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि वो, राजीव और उनकी बेटी जियाना, तीनों इस वक्त खुश हैं और एक-दूसरे के संपर्क में हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि लोग उनकी हर गतिविधि को गलत मतलब न लें क्योंकि उनके बीच अब कोई नेगेटिविटी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)




यह खबर भी पढ़ें: नए कॉमेडी शो के साथ वापस आ रहे रोवन एटकिंसन, नेटफ्लिक्स पर इस तारीख को होगा रिलीज

चारू के मुताबिक 'हर किसी की जिंदगी में फैसले हालात देखकर लिए जाते हैं। लोग जैसा सोचते हैं, वैसा जीवन हमेशा नहीं चलता। मुझे अपनी और अपनी बेटी की भलाई के लिए सही फैसला लेना जरूरी था।'

रिश्ते पर ‘नो कमेंट’
हाल ही में दोनों को दिल्ली, बैंकॉक, कोलकाता और बीकानेर जैसे शहरों में साथ देखा गया। चारू ने बताया कि यह वक्त उनके परिवार के लिए काफी सुकून भरा रहा। उन्होंने कहा कि वो एक-दूसरे से नाराज नहीं हैं, बल्कि अब सब कुछ पहले से ज्यादा सहज है। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोबारा राजीव के साथ रिश्ता जोड़ने जा रही हैं, तो चारू ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि 'लोग दूसरों की फैमिली पर कम और अपनी फैमिली पर ज्यादा ध्यान दें।'

'लोगों की सोच से नहीं, अपने दिल से चलती हूं'
चारू ने वीडियो में हल्के-फुल्के अंदाज में यह भी कहा कि अगर लोगों को उनकी हर बात से परेशानी है, तो वो एक लिस्ट बना दें कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। एक्ट्रेस का कहना था कि वे अपनी जिंदगी दूसरों की उम्मीदों पर नहीं, बल्कि अपनी खुशी पर जीना चाहती हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अपने फैसलों की जिम्मेदारी खुद लेती हूं। जो मेरे लिए सही है, वही करूंगी। जिंदगी बहुत छोटी है, इसे नकारात्मक सोच में बर्बाद नहीं किया जा सकता।'

यह खबर भी पढ़ें: बॉबी देओल के बाद सामने आया श्रीलीला का धांसू लुक, एजेंट मिर्ची के रोल में एक्ट्रेस का पोस्टर हुआ रिलीज

रिश्ते की नई शुरुआत या सिर्फ दोस्ती?
चारू और राजीव की शादी 2019 में हुई थी, लेकिन कुछ वर्षों बाद दोनों के बीच मनमुटाव इतना बढ़ा कि 2023 में उनका तलाक हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए, पर अब लगता है कि वक्त के साथ उनका रिश्ता एक नई दिशा में बढ़ रहा है। हालांकि, क्या यह दोस्ती फिर से प्यार में बदलेगी या सिर्फ बेटी जियाना के लिए दोनों ने एक सामंजस्यपूर्ण रिश्ता कायम किया है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed