Dhamaal 4: ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट आई सामने, अजय देवगन ने अनोखे अंदाज में दिखाई कलाकारों की झलक
Dhamaal 4 New Update: अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘धमाल 4’ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। साथ ही फिल्म की कास्ट से भी पर्दा हट गया है।

विस्तार
अजय देवगन और अरशद वारसी की आगामी मल्टी स्टारर फिल्म ‘धमाल 4’ को लेकर अब एक नई अपडेट सामने आई है। धमाल फ्रेंचाइजी की इस चौथी किस्त का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है। साथ ही फिल्म की कास्ट से भी पर्दा हटा दिया है।

खास अंदाज में अजय ने दिखाई झलक
अजय देवगन ने आज अपने इंस्टाग्राम पर ‘धमाल 4’ की कास्ट और रिलीज डेट को लेकर जानकारी दी है। इसके लिए उन्होंने फिल्म के कलाकारों के पोस्टर बड़े ही खास अंदाज में अपने इंस्टाग्राम पर साझा किए हैं। दरअसल, सभी कलाकारों के पोस्टर एक न्यूज पेपर पर सामने आए हैं। जिसका शीर्षक है ‘धमाल टाइम्स’। इसके बाद ब्रेकिंग न्यूज की पट्टी लगी है। इसमें फिल्म के सभी कलाकारों के अलग-अलग पोस्टर आते हैं और साथ ही उनके किरदार के बारे में भी एक-एक लाइन लिखी हुई है।
View this post on Instagram
पोस्टर में दिखा किरदारों का अलग अंदाज
पहली तस्वीर अजय देवगन की है, जिसमें वो शॉक्ड नजर आ रहे हैं। इसके साथ लिखा है कि ‘अजय की आंखें फिल्म खत्म होने से पहले ही इसकी घोषणा कर देती हैं।’ फिर अरशद वारसी का पोस्टर सामने आते है। इस पर लिखा है, ‘अरशद कहानी में खामियों को लेकर सोच रहे हैं जबकि क्रू फिल्म की शूटिंग पूरी होने का जश्न मना रहा है।’ रितेश देशमुख भूरे रंग की जैकेट और माथे पर लाल दुपट्टा लपेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें लिखा है, ‘शूटिंग पूरी हुई, रितेश की सांसें रुक गईं।’ लाल रंग के परिधान पहने जावेद जाफरी पोस्टर में खुश दिख रहे हैं। साथ में लिखा है, ‘शूटिंग पूरी हुई: मम्मी को बहुत गर्व होगा।'

ये कलाकार भी आएंगे नजर
‘धमाल 4’ में रवि किशन भी नजर आएंगे। वो फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। उनका भी लुक सामने आया है। उनके पोस्टर पर लिखा है, ‘शूटिंग के आखिरी दिन दिल चुराने के लिए, खजाना नहीं, वांटेड।’ उनके अलावा, कलाकारों में संजय मिश्रा, उपेंद्र लिमये, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख और अंजलि आनंद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
अगले साल ईद पर मचेगा ‘धमाल’
इसके साथ ही ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी। अजय ने कैप्शन में लिखा है, ‘आज की ताजा खबर, गैंग द्वारा आपके लिए लाया गया, जो अब जल्दी ही लूटने आ रहे हैं आपका दिल और दिमाग। धमाल 4 ईद 2026 पर सिनेमाघरों में आएगी।’