सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Dharamendra Health Is A Matter Of Concern Hema Malini Shares Update Says It Has Not Been Easy Time For Us

‘धर्मेंद्र जी का स्वास्थ्य हमारे लिए चिंता का विषय’, हेमा मालिनी ने दिया हेल्थ अपडेट; बोलीं- प्रार्थना करें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 13 Nov 2025 10:54 AM IST
सार

Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र का स्वास्थ्य लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। अस्पताल के बाद अब अभिनेता घर पर हैं, जहां उनका इलाज अभी भी जारी है। अब हेमा मालिनी ने घर पहुंचने के बाद धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है। जानिए अब कैसी है तबीयत…

विज्ञापन
Dharamendra Health Is A Matter Of Concern Hema Malini Shares Update Says It Has Not Been Easy Time For Us
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अब दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बुधवार को अस्पताल से घर वापस आ गए हैं। हालांकि, घर पर भी उनका इलाज चलता रहेगा। जानकारी के मुताबिक, घर पर भी अस्पताल जैसी ही व्यवस्था की गई है, जहां पर उनका उसी तरह से इलाज होगा। अब धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर पत्नी व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिन पूरे परिवार के लिए कितनी मुश्किलों भरे रहे हैं।

Trending Videos

राहत की बात है धर्मेंद्र जी घर वापस आ गए हैं
द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, सुभाष के झा के साथ बातचीत में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के स्वास्थ्य और पिछले दिनों की भागदौड़ को लेकर बात की। इस बातचीत के दौरान हेमा ने कहा, ‘यह मेरे लिए आसान समय नहीं रहा है। धर्मेंद्र जी का स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत चिंता का विषय है। उनके बच्चों की नींद उड़ी हुई है। मैं इतनी जिम्मेदारियों के साथ कमजोर नहीं पड़ सकती। लेकिन हां, मुझे खुशी है कि वह घर वापस आ गए हैं। हमें राहत है कि वह अस्पताल से बाहर आ गए हैं। उन्हें अपने चाहने वालों के बीच रहने की जरूरत है। बाकी तो सब ऊपर वाले के हाथ में है। कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें।’

विज्ञापन
विज्ञापन

बुधवार को अस्पताल से मिली छुट्टी
धर्मेंद्र को बीते बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उनके परिवार ने एक बयान जारी कर बताया था कि अभिनेता घर पर ही अपनी सेहत का ध्यान रखेंगे। वहीं ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर डॉ. प्रतित समदानी ने पीटीआई को बताया था कि परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है। इसलिए उन्हें अब अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।


यह खबर भी पढ़ेंः 'हमारे प्यारे धरम पाजी...', सुभाष घई ने मांगी धर्मेंद्र के जल्द सही होने की दुआ; पोस्ट कर जताई चिंता

धर्मेंद्र से मिलने पहुंच रहे सितारे
धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं। इस दौरान परिवार के सदस्यों के भी कई वीडियो सामने आए, जिनमें परिजन परेशान दिखे। वहीं अस्पताल से लेकर घर तक धर्मेंद्र का हाल जानने वालों का भी सिलसिला लगातार जारी है। अस्पताल में आमिर, सलमान और शाहरुख खान समेत कई सितारे धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे। जबकि उनके घर पर आने के बाद भी अमिताभ बच्चन और काजोल सरीखे सितारे धर्मेंद्र से मिलने पहुंच चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed