सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   dhruv rathee ranvir shorey twitter clash controversy over dhurandhar trailer violence debate indian cinema

धुरंधर के ट्रेलर को लेकर आपस में भिड़े रणवीर शौरी और ध्रुव राठी, सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर जमकर उछाला कीचड़

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 19 Nov 2025 04:42 PM IST
सार

Ranvir Shorey Clash With Dhruv Rathee: फिल्म 'धुरंधर' को लेकर शुरू हुई बहस ने अब सोशल मीडिया पर अभिनेता रणवीर शौरी और यूट्यूबर ध्रुव राठी को एक दूसरे के खिलाफ कर दिया है। दोनों के बीच एक दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाला जा रहा है। क्या है मामला, चलिए जानते हैं। 

विज्ञापन
dhruv rathee ranvir shorey twitter clash controversy over dhurandhar trailer violence debate indian cinema
ध्रुव राठी बनाम रणवीर शौरी - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आदित्य धर की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' के ट्रेलर पर टिप्पणी करते हुए यूट्यूबर ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऐसा बयान दे दिया, जिसने पूरा इंटरनेट दो खेमों में बांट दिया। राठी ने कहा कि ट्रेलर में जिस तरह की क्रूरता और रक्तपात दिखाया गया है, वह मुख्यधारा सिनेमा की गिरती संवेदनशीलता को दर्शाता है। बस उनकी इसी टिप्पणी पर अब अभिनेता रणवीर शौरी ने हमला बोला है। शौरी ने लिखा कि राठी अक्सर गलत होते हैं, लेकिन उन्होंने गलतियों को ही करियर बनाने में इस्तेमाल कर लिया है।
Trending Videos




ध्रुव राठी ने क्या कुछ कहा?
ध्रुव राठी ने अपने X पोस्ट में फिल्म को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस तरह की सामग्री समाज में संवेदनहीनता बढ़ाती है। इसके बाद एक यूजर ने राठी को उनकी ही पुरानी बात याद दिलाई- जब उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को भारतीय सिनेमा के लिए जरूरी फिल्म बताया था। इस पर राठी ने स्वीकार किया कि उस समय वो ऐसी फिल्मों के प्रभाव को पूरी तरह नहीं समझते थे।







रणवीर शौरी का तीखा तंज

राठी के इस जवाब के बाद अभिनेता रणवीर शौरी भी इस चर्चा में कूद पड़े। शौरी ने तंज कसते हुए लिखा कि 'तुम अक्सर गलत होते हो, लेकिन कमाल है कि तुमने इसे करियर में बदल लिया।' इसके बाद राठी ने भी पलटवार करने में देर नहीं की। उन्होंने शौरी के बिग बॉस OTT 3 के एक थंबनेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि कम से कम मेरा करियर फेक लड़ाइयों पर नहीं टिका है। शौरी ने भी पीछे हटने के बजाय वार जारी रखा और कहा कि बिग बॉस के झगड़े भी तुम्हारी नकली छवि जितने फर्जी नहीं होते। इस तरह दोनों की इस नोकझोंक ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।

यह खबर भी पढ़ें: सलमान पर हमला करवाने वाला अनमोल NIA की गिरफ्त में, जानिए बाबा सिद्दीकी से लेकर सिद्धू मूसेवाला केस से

दो हिस्सों में बंटा सोशल मीडिया
दोनों के बीच हुई इस नोंकझोंक ने सोशल मीडिया पर तेजी से तूल पकड़ लिया। कुछ यूजर्स ने राठी का समर्थन किया और कहा कि कम से कम वे अपनी गलतियां स्वीकार करने की क्षमता रखते हैं, जबकि कई लोगों ने शौरी का पक्ष लेते हुए कहा कि राठी को सार्वजनिक मंच पर किसी अभिनेता की मेहनत का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। वहीं कुछ यूजर्स ने शौरी पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि ध्रुव राठी पर ट्वीट करना शायद पिछले कई वर्षों में उनका सबसे चर्चित पल है।

कब रिलीज हो रही फिल्म? 
रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त समेत लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट वाली ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर नई बहस शुरू हो गई है। इस फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed