धुरंधर के ट्रेलर को लेकर आपस में भिड़े रणवीर शौरी और ध्रुव राठी, सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर जमकर उछाला कीचड़
Ranvir Shorey Clash With Dhruv Rathee: फिल्म 'धुरंधर' को लेकर शुरू हुई बहस ने अब सोशल मीडिया पर अभिनेता रणवीर शौरी और यूट्यूबर ध्रुव राठी को एक दूसरे के खिलाफ कर दिया है। दोनों के बीच एक दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाला जा रहा है। क्या है मामला, चलिए जानते हैं।
विस्तार
Aditya Dhar has truly crossed a limit of cheapness in Bollywood.
The extreme violence, gore and torture shown in his latest film trailer is the equivalent of watching ISIS beheadings and calling it “entertainment”.विज्ञापनविज्ञापन
His lust for money is so unhinged that he is willingly…— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) November 18, 2025
ध्रुव राठी ने क्या कुछ कहा?
ध्रुव राठी ने अपने X पोस्ट में फिल्म को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस तरह की सामग्री समाज में संवेदनहीनता बढ़ाती है। इसके बाद एक यूजर ने राठी को उनकी ही पुरानी बात याद दिलाई- जब उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को भारतीय सिनेमा के लिए जरूरी फिल्म बताया था। इस पर राठी ने स्वीकार किया कि उस समय वो ऐसी फिल्मों के प्रभाव को पूरी तरह नहीं समझते थे।
रणवीर शौरी का तीखा तंज
राठी के इस जवाब के बाद अभिनेता रणवीर शौरी भी इस चर्चा में कूद पड़े। शौरी ने तंज कसते हुए लिखा कि 'तुम अक्सर गलत होते हो, लेकिन कमाल है कि तुमने इसे करियर में बदल लिया।' इसके बाद राठी ने भी पलटवार करने में देर नहीं की। उन्होंने शौरी के बिग बॉस OTT 3 के एक थंबनेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि कम से कम मेरा करियर फेक लड़ाइयों पर नहीं टिका है। शौरी ने भी पीछे हटने के बजाय वार जारी रखा और कहा कि बिग बॉस के झगड़े भी तुम्हारी नकली छवि जितने फर्जी नहीं होते। इस तरह दोनों की इस नोकझोंक ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।
यह खबर भी पढ़ें: सलमान पर हमला करवाने वाला अनमोल NIA की गिरफ्त में, जानिए बाबा सिद्दीकी से लेकर सिद्धू मूसेवाला केस से
दो हिस्सों में बंटा सोशल मीडिया
दोनों के बीच हुई इस नोंकझोंक ने सोशल मीडिया पर तेजी से तूल पकड़ लिया। कुछ यूजर्स ने राठी का समर्थन किया और कहा कि कम से कम वे अपनी गलतियां स्वीकार करने की क्षमता रखते हैं, जबकि कई लोगों ने शौरी का पक्ष लेते हुए कहा कि राठी को सार्वजनिक मंच पर किसी अभिनेता की मेहनत का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। वहीं कुछ यूजर्स ने शौरी पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि ध्रुव राठी पर ट्वीट करना शायद पिछले कई वर्षों में उनका सबसे चर्चित पल है।
कब रिलीज हो रही फिल्म?
रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त समेत लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट वाली ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर नई बहस शुरू हो गई है। इस फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है।