सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Ek Doctor ki maut and Kireedam world premier in IFFI 2025 Pankaj Kaporr and Mohanlal Happy

'AI से सबकुछ होगा पर एहसास नहीं आएगा', IFFI के मंच पर बोले पंकज कपूर; मोहनलाल ने जताई इस बात की खुशी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Thu, 27 Nov 2025 03:33 PM IST
सार

IFFI 2025: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पंकज कपूर की फिल्म 'एक डॉक्टर की मौत' का प्रीमियर हुआ है। वहीं मलयालम अभिनेता मोहनलाल की फिल्म 'किरीडम' का भी प्रीमियर हुआ है। दोनों अभिनेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

विज्ञापन
Ek Doctor ki maut and Kireedam world premier in IFFI 2025 Pankaj Kaporr and Mohanlal Happy
पंकज कपूर, मोहनलाल - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोवा में 56वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया जारी है। यहां देश के साथ विदेश से भी कई बड़े कलाकार पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में मशहूर अभिनेता पंकज कपूर भी फेस्टिवल में पहुंचे। वह अपनी मशहूर फिल्म 'एक डॉक्टर की मौत' (1990) की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए रेड कार्पेट पर दिखे। पंकज कपूर की इस फिल्म को भारतीय समाज में सिस्टम की नाकामी की सबसे मजबूत आलोचनाओं में से एक माना जाता है। फेस्टिवल में इसे नए रिस्टोर किए गए प्रिंट के जरिए बड़े पर्दे पर दिखाया गया। 
Trending Videos


एआई के इस्तेमाल पर बोले पंकज कपूर 
फेस्टिवल के दौरान उन्होंने एएनआई से फिल्म मेकिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते इस्तेमाल पर बात की। उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि मुझे लगता है कि दुनिया में कोई भी टेक्नीक आ जाए, जहां तक एहसास का सवाल है, जब तक वे नहीं होंगे, काम पूरा नहीं होगा। टेक्नोलॉजी किसी भी लेवल पर पहुंच सकती है, लेकिन वह इंसानियत से आगे नहीं जा सकती। वह इंसानी एहसास से आगे नहीं जा सकती।'
विज्ञापन
विज्ञापन

Ek Doctor ki maut and Kireedam world premier in IFFI 2025 Pankaj Kaporr and Mohanlal Happy
एक डॉक्टर की मौत - फोटो : सोशल मीडिया
वैज्ञानिकों की मुश्किल दिखाती है फिल्म
तपन सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक डॉक्टर की मौत' एक वैज्ञानिक की असल जिंदगी की मुश्किलों पर आधारित है। वैज्ञानिक का कोढ़ के टीके पर किया गया काम ब्यूरोक्रेसी और जलन के चलते दबा दिया जाता है। कपूर ने इसमें डॉ. दीपांकर रॉय का किरदार निभाया था। 

Dhanush: ‘दस साल हो गए पर कुंदन अब भी यहीं है’, बनारस की गलियों में घूमते दिखे धनुष; साझा की खूबसूरत यादें

मलयालम फिल्म 'किरीडम' का हुआ प्रीमियर
मलयालम के बेहतरीन एक्टर मोहनलाल की अदाकारी वाली क्लासिक फिल्म 'किरीडम' (1989) का भी फेस्टिवल में 4के रेस्टोरेशन में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। दर्शकों और सिनेमा प्रेमियों से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

Ek Doctor ki maut and Kireedam world premier in IFFI 2025 Pankaj Kaporr and Mohanlal Happy
किरीडम - फोटो : सोशल मीडिया
मोहनलाल ने जताई खुशी
फिल्म को अच्छे प्रिंट में दिखाए जाने पर मोहनलाल ने खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा 'किरीडम (1989) के 4के रेस्टोरेशन का वर्ल्ड प्रीमियर शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है। इसे 56वें आईएफएफआई, गोवा में स्पेशल स्क्रीनिंग के हिस्से के तौर पर दिखाया गया। फिल्म को नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (एनएफडीसी) ने 35एमएम में रिस्टोर किया है। शुक्र है कि ओरिजिनल नेगेटिव के खराब होने के बाद भी आर्काइव ने इसे कई दशकों तक संभालकर रखा। इस क्लासिक फिल्म को स्क्रीन पर वापस आते देखना सम्मान की बात है।'

रवि दुबे ने कहा- 'रामायण' फिल्म से कहीं ज्यादा है
एक्टर रवि दुबे गोवा में 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में शामिल हुए। उन्होंने डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में काम करने को लेकर अपनी बात रखी है। रवि दुबे ने एएनआई से बात करते हुए बताया 'मैं उत्साहित हूं। जब मैं फिल्म के बारे में सोचता हूं, तो रामायण के बारे में सोचता हूं। यह एक फिल्म से कहीं ज्यादा है। यह हमारी संस्कृति की आत्मा का सम्मान है।'

कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म के मेकर्स ने जानकारी दी है कि रणबीर कपूर 'रामायण' में राम के किरदार में होंगे। रवि दुबे लक्ष्मण का रोल करेंगे। यश रावण के रोल में, साई पल्लवी सीता के रोल में और सनी देओल भगवान हनुमान के रोल में नजर आएंगे। 'रामायण' पार्ट 1 दिवाली 2026 पर रिलीज होने वाला है, जबकि दूसरा हिस्सा दिवाली 2027 पर रिलीज होने वाला है।

28 नवंबर को खत्म होगा फेस्टिवल
आपको बता दें कि 56वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 20 नवंबर को गोवा में शुरू हुआ था। यह शुक्रवार, 28 नवंबर को खत्म होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed