फूलों की बरसात और जयकारों से गूंजे सिनेमाघर, ‘बाहुबली- द एपिक’ देख उत्साहित हुए फैंस; देखें वीडियो
Fans Reaction On Baahubali The Epic: साउथ अभिनेता प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ सिनेमाघरों में आज शुक्रवार को रिलीज हुई। इस फिल्म को देख प्रशंसक थिएटर्स में जबरदस्त तरीके से जश्न मना रहे हैं। कोई फूलों की वर्षा कर रहा है, तो कोई अन्य तरीकों से अपने खुशी को जाहिर कर रहा है। देखें वीडियो।
 
                            विस्तार
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ सिनेमाघरों में आज 31 अक्तूबर को रिलीज हो गई। आपको बताते चलें कि यह फिल्म ‘बाहुबली’ के दोनों भागों को एक पार्ट में संयोजित करके बनाई गई है। ‘बाहुबली द एपिक’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज दिखाई पड़ा रहा है। सोशल मीडिया पर थिएटर्स से वायरल हो रहे वीडियोज फैंस के उन्माद की झलक दिखा रहे हैं। चलिए देखते हैं वीडियो।
 
एक व्यक्ति को हाथ में उठा जश्न मना रहे फैंस
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें थिएटर में ‘बाहुबली द एपिक’ फिल्म देखन के दौरान अमरेंद्र बाहुबली के बचपन वाला दृश्य आता है। ये देख फैंस काफी उस्ताहित हो जाते हैं और एक व्यक्ति को हाथों में उठा कर फूलों की वर्षा करने लगते हैं। 
                                
                
                
                                
                
                                                                
WHAT THE HELL !!! 😭😭
South audience , absolute madness #BaahubaliTheEpic pic.twitter.com/RMwy2kSu52
— dk (@thefilmyyguyy) October 31, 2025
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                थिएटर्स में की फूलों की वर्षा
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                एक और वीडियो थिएटर्स से सामने आया है, जिसमें महेंद्र बाहुबली को महल से निकाल दिया गया है और अलग कबीले में अपने व्यक्तित्व से जनता को प्रभावित कर चुके हैं। वहां के वासी बाहुबली को अपने हाथों से खाना खिला रहे हैं और उन्हें अपना राजा मान रहे हैं। इस सीन के आते ही फैंस सिनेमाघर में फूलों की वर्षा करने लगते हैं और जयकारे लगा रहे हैं। 
Dandalayya...Maathone Nu Undalayya 🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️#Prabhas || #BaahubaliTheEpic pic.twitter.com/BScy633K4k
— Goutham (@goutham4098) October 31, 2025
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                यह खबर भी पढ़ें: 'है जवानी तो इश्क होना है' की रिलीज डेट हुई तय, इन दो अभिनेत्रियों संग इश्क लड़ाएंगे वरुण धवन
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                फिल्म के बारे में 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                आपको बता दें कि 'बाहुबली: द एपिक' को दोनों फिल्मों को जोड़कर एक सिंगल फिल्म वर्जन के रूप में बनाया गया है। फिल्म में पिछले दोनों पार्ट देखने को मिल रहे हैं। साथ ही कुछ सीन में सुधार भी किए गए हैं। यह फिल्म भी पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हुई है।। इसे दर्शकों के लिए तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है।