सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Fans gone crazy during watching prabhas film baahubali the epic in cinemahall

फूलों की बरसात और जयकारों से गूंजे सिनेमाघर, ‘बाहुबली- द एपिक’ देख उत्साहित हुए फैंस; देखें वीडियो

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Fri, 31 Oct 2025 11:33 AM IST
सार

Fans Reaction On Baahubali The Epic: साउथ अभिनेता प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ सिनेमाघरों में आज शुक्रवार को रिलीज हुई। इस फिल्म को देख प्रशंसक थिएटर्स में जबरदस्त तरीके से जश्न मना रहे हैं। कोई फूलों की वर्षा कर रहा है, तो कोई अन्य तरीकों से अपने खुशी को जाहिर कर रहा है। देखें वीडियो।

विज्ञापन
Fans gone crazy during watching prabhas film baahubali the epic in cinemahall
बाहुबली द एपिक - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ सिनेमाघरों में आज 31 अक्तूबर को रिलीज हो गई। आपको बताते चलें कि यह फिल्म ‘बाहुबली’ के दोनों भागों को एक पार्ट में संयोजित करके बनाई गई है। ‘बाहुबली द एपिक’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज दिखाई पड़ा रहा है। सोशल मीडिया पर थिएटर्स से वायरल हो रहे वीडियोज फैंस के उन्माद की झलक दिखा रहे हैं। चलिए देखते हैं वीडियो। 

एक व्यक्ति को हाथ में उठा जश्न मना रहे फैंस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें थिएटर में ‘बाहुबली द एपिक’ फिल्म देखन के दौरान अमरेंद्र बाहुबली के बचपन वाला दृश्य आता है। ये देख फैंस काफी उस्ताहित हो जाते हैं और एक व्यक्ति को हाथों में उठा कर फूलों की वर्षा करने लगते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 


थिएटर्स में की फूलों की वर्षा
एक और वीडियो थिएटर्स से सामने आया है, जिसमें महेंद्र बाहुबली को महल से निकाल दिया गया है और अलग कबीले में अपने व्यक्तित्व से जनता को प्रभावित कर चुके हैं। वहां के वासी बाहुबली को अपने हाथों से खाना खिला रहे हैं और उन्हें अपना राजा मान रहे हैं। इस सीन के आते ही फैंस सिनेमाघर में फूलों की वर्षा करने लगते हैं और जयकारे लगा रहे हैं। 


यह खबर भी पढ़ें: 'है जवानी तो इश्क होना है' की रिलीज डेट हुई तय, इन दो अभिनेत्रियों संग इश्क लड़ाएंगे वरुण धवन

फिल्म के बारे में 
आपको बता दें कि 'बाहुबली: द एपिक' को दोनों फिल्मों को जोड़कर एक सिंगल फिल्म वर्जन के रूप में बनाया गया है। फिल्म में पिछले दोनों पार्ट देखने को मिल रहे हैं। साथ ही कुछ सीन में सुधार भी किए गए हैं। यह फिल्म भी पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हुई है।। इसे दर्शकों के लिए तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed