Bigg Boss 19: आखिर शादी के इतने साल बाद भी गौरव खन्ना क्यों नहीं बने पिता? बिग बॉस 19 में किया खुलासा
Gaurav Khanna On Bigg Boss 19: इस समय बिग बॉस 19 में प्रतियोगियों में जोरदार घमासान हो रहा है। इसी बीच शो में गौरव खन्ना ने अपने पिता बनने की इच्छा पर भी विचार प्रकट किए।

विस्तार
आए दिन बिग बॉस 19 में गहमागहमी बढ़ती जा रही है। अब शो में नए कैप्टन का भी एलान हो चुका है। इसी दौरान गौरव खन्ना ने शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की और कहा कि वह असल जिंदगी में पिता बनना चाहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी अभी नहीं चाहतीं। जानिए पूरी खबर।

मैं चाहता हूं, लेकिन मेरी पत्नी नहीं चाहती
बिग बॉस 19 शो के एक एपिसोड के दौरान गौरव खन्ना और यूट्यूबर मृदुल तिवारी बिग बॉस घर के गार्डन एरिया में बात करते नजर आए। मृदुल ने गौरव से पूछा, ‘आपकी शादी को कितने साल हो गए?’ इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, ‘नवंबर में हम 9 साल पूरे कर लेंगे।’ फिर यूट्यूबर ने पूछा कि उनके बच्चे हैं। तो गौरव ने जवाब दिया, ‘नहीं, मेरी पत्नी नहीं चाहती। मैं चाहता हूं, लेकिन यह लव मैरिज है। वो जो भी कहे, मानना पड़ेगा। प्यार किया है तो निभाना पड़ेगा।’
यह खबर भी पढ़ें: Ahaan Panday: पांडे परिवार के गणपति सेलिब्रेशन से नदारद दिखे अहान, 'सैयारा' स्टार को लेकर फैंस ने पूछे सवाल
पत्नी के बारे में क्या बोले गौरव?
गौरव खन्ना ने अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘उनकी सोच भी जायज है, जिम्मेदारियां बहुत हैं और हम दोनों ही एक-दूसरे के लिए जिम्मेदार हैं। अगर मैं पूरा दिन काम पर जाऊंगा और उन्हें भी काम मिलेगा, तो हम बच्चों को किसके पास रखेंगे? हम नहीं चाहते कि कोई और उनकी देखभाल करे। मैंने उनसे कहा था कि मैं चाहता हूं, लेकिन जब उन्होंने समझाया तो मैं समझ गया।’
एक नजर गौरव और आकांक्षा पर
बिग बॉस 19 से पहले, गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के पहले सीजन में हिस्सा लिया था और खिताब जीता था। गौरव ने एक टीवी शो के दौरान खुलासा किया था उनकी मुलाकात आकांक्षा चमोला से एक ऑडीशन के दौरान हुई थी। इसी के बाद दोनों में प्यार हुआ और शादी हो गई।