{"_id":"691d98dca8b0cee1d1014bc6","slug":"govinda-was-famous-for-coming-late-aruna-irani-and-david-dhawan-was-angry-with-him-says-shivpuri-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गोविंदा को घर से लेकर आई थीं अरुणा ईरानी, डेविड धवन इसलिए हुए थे नाराज; हिमानी शिवपुरी ने साझा किए किस्से","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
गोविंदा को घर से लेकर आई थीं अरुणा ईरानी, डेविड धवन इसलिए हुए थे नाराज; हिमानी शिवपुरी ने साझा किए किस्से
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 19 Nov 2025 03:46 PM IST
सार
Himani Shivpuri On Govinda: हिमानी शिवपुरी ने गोविंदा के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है। उन्होंने उनके बारे में कई किस्से साझा किए हैं। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
हिमानी शिवपुरी, गोविंदा
- फोटो : एएनआई, इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने अपने दशकों लंबे करियर के दौरान कई बेहतरीन फिल्मों में काम। उन्होंने हिंदी सिनेमा के कई बड़े स्टार्स जैसे शाहरुख खान, सलमान खान और गोविंदा के साथ काम किया। यह कहना गलत नहीं होगा कि हिमानी शिवपुरी, जो 90 के दशक की कई फिल्मों का हिस्सा थीं, ने इंडस्ट्री को आकार देने वाले लोगों को करीब से देखा है। एएनआई के साथ बातचीत में उन्होंने गोविंदा के साथ काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया।
Trending Videos
अरुणा ईरानी गोविंद को घर से लेकर आईं
शिवपुरी ने कहा 'गोविंदा (चीची) लेट आने की वजह से चर्चा में रहते थे। मैं एक फिल्म में काम कर रही थी जिसे अरुणा ईरानी प्रोड्यूस कर रही थीं और उनके पति कुकू कोहली इसका निर्देशन कर रहे थे। हम हैदराबाद जा रहे थे। मैं, रवीना, अरुणा और कुकू जी एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे। गोविंदा को भी हमारे साथ आना था क्योंकि दूसरे ही दिन शूटिंग थी। हालांकि वह एयरपोर्ट पर नहीं थे। अरुणा जी उन्हें ढूंढ रही थीं। आखिरकार उन्होंने हमें वहां से रवाना किया और खुद गोविंद के घर गईं। अरुणा जी गोविंदा को अपने साथ लेकर आईं।'
शिवपुरी ने कहा 'गोविंदा (चीची) लेट आने की वजह से चर्चा में रहते थे। मैं एक फिल्म में काम कर रही थी जिसे अरुणा ईरानी प्रोड्यूस कर रही थीं और उनके पति कुकू कोहली इसका निर्देशन कर रहे थे। हम हैदराबाद जा रहे थे। मैं, रवीना, अरुणा और कुकू जी एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे। गोविंदा को भी हमारे साथ आना था क्योंकि दूसरे ही दिन शूटिंग थी। हालांकि वह एयरपोर्ट पर नहीं थे। अरुणा जी उन्हें ढूंढ रही थीं। आखिरकार उन्होंने हमें वहां से रवाना किया और खुद गोविंद के घर गईं। अरुणा जी गोविंदा को अपने साथ लेकर आईं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
गोविंदा
- फोटो : सोशल मीडिया
डेविड धवन नाराज हो गए थे
हिमानी शिवपुरी ने बताया कि फिल्ममेकर डेविड धवन गोविंदा के लेट आने की वजह से स्विट्जरलैंड में 'हीरो नं. 1' के सेट पर नाराज हो गए थे।
सेट पर अच्छा वक्त बिताते थे गोविंदा
हिमानी शिवपुरी ने बताया 'जब गोविंदा सेट पर आते थे, तो कमाल करते थे। हम बहुत अच्छा समय बिताते थे। वो वाकई कमाल के अभिनेता हैं। वो काम में सुधार करते हैं।'
शिवपुरी ने गोविंदा की बड़े पर्दे पर वापसी के बारे में भी बताया और कहा कि 'हसीना मान जाएगी' स्टार को इंडस्ट्री में खुद को फिर से स्थापित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
हिमानी शिवपुरी ने बताया कि फिल्ममेकर डेविड धवन गोविंदा के लेट आने की वजह से स्विट्जरलैंड में 'हीरो नं. 1' के सेट पर नाराज हो गए थे।
डीडीएलजे के क्लाइमैक्स का हिस्सा नहीं बन पाई थीं हिमानी शिवपुरी, वजह बताते हुए बोलीं- ‘यश चोपड़ा ने कॉल किया…’
सेट पर अच्छा वक्त बिताते थे गोविंदा
हिमानी शिवपुरी ने बताया 'जब गोविंदा सेट पर आते थे, तो कमाल करते थे। हम बहुत अच्छा समय बिताते थे। वो वाकई कमाल के अभिनेता हैं। वो काम में सुधार करते हैं।'
शिवपुरी ने गोविंदा की बड़े पर्दे पर वापसी के बारे में भी बताया और कहा कि 'हसीना मान जाएगी' स्टार को इंडस्ट्री में खुद को फिर से स्थापित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
गोविंदा के साथ शिवपुरी ने किया काम
हिमानी शिवपुरी ने गोविंदा के साथ 90 के दशक की फिल्म 'दीवाना मस्ताना', 'हीरो नं. वन', 'हद कर दी आपने' और 'अनाड़ी नं. 1' में काम किया है।
हिमानी शिवपुरी ने गोविंदा के साथ 90 के दशक की फिल्म 'दीवाना मस्ताना', 'हीरो नं. वन', 'हद कर दी आपने' और 'अनाड़ी नं. 1' में काम किया है।