सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hansal Mehta Supports Aamir Khan Decision To Release Sitaare Zameen Par On Pay Per View Model

Hansal Mehta: ‘सितारे जमीन पर’ को यूट्यूब पर लाने का हंसल ने किया समर्थन, आमिर के फैसले को बताया दूरदर्शी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 31 Jul 2025 09:14 PM IST
विज्ञापन
सार

Hansal Mehta On Sitaare Zameen Par: सिनेमाघरों के बाद अब आमिर खान अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को यूट्यूब पर ला रहे हैं। अब आमिर के इस फैसले का हंसल मेहता ने समर्थन किया है।

Hansal Mehta Supports Aamir Khan Decision To Release Sitaare Zameen Par On Pay Per View Model
हंसल मेहता और सितारे जमीन पर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता ने आमिर खान द्वारा सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद 'सितारे जमीन पर' को पे-पर-व्यू मॉडल के तहत यूट्यूब पर रिलीज करने के फैसले का समर्थन किया है। एक लंबी सोशल मीडिया पोस्ट में निर्देशक ने इस योजना के फायदों को समझाते हुए इसे एक स्मार्ट और दूरदर्शी कदम बताया, जिसकी तारीफ होनी चाहिए।

loader
Trending Videos

डिस्ट्रीब्यूशन इको सिस्टम को मजबूत करेगा यह मॉडल
हंसल मेहता ने एक्स पर एक लंबी पोस्ट की। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि यह कदम पारंपरिक मॉडलों के लिए खतरा नहीं है, बल्कि डिस्ट्रीब्यूशन इको सिस्टम के लिए एक मजबूत कदम है। उन्होंने कहा कि हमारा इको सिस्टम क्षण भर खुशी देने वाले और दिखावे के तमाशे की ओर झुका हुआ है। निर्देशक ने कहा, “थियेटर विंडो को सख्त आदेशों की तरह माना जाता है, जबकि ओटीटी थिएटर के बाद एकमात्र सहारा बन गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

बहुत सी अच्छी फिल्में गायब हो जाती हैं या बेकार हो जाती हैं। यह न तो टिकाऊ है और न ही हमारे द्वारा किए गए काम की विविधता के लिए उचित है। अगर यह मॉडल काम करता है, तो यह ज्यादा से ज्यादा निर्माताओं को ऐसी फिल्मों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जो मौजूदा वक्त में इस क्षेत्र पर हावी हो रही एक जैसी मानसिकता का पालन नहीं करती हैं।

हंसल मेहता ने गिनाए फायदे
इस मॉडल के तीन प्रमुख फायदों के बारे में बताते हुए हंसल ने लिखा कि यह मेकर्स को फिर से उनकी फिल्मों पर नियंत्रण देता है। ताकि वो ये चयन कर सकें कि उनकी फिल्म कब और कैसे दर्शकों तक पहुंचे। दूसरा एक मजबूत टिकाऊ रेवेन्यू देता है। साथ ही ये एक लोकतांत्रिक पहुंच भी देता है। साथ ही मेहता ने इसके लंबे फायदे भी गिनाए।

ओटीटी को एक ऑप्शन के रूप में काम करना चाहिए
इसके अलावा निर्देशक ने साफ किया कि यह मॉडल सिनेमाघरों या स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर हमला नहीं है, बल्कि सुधार की दिशा में एक कदम है। थिएटर विंडो लचीली होनी चाहिए और ओटीटी प्लेटफॉर्म को सिर्फ कई कई विकल्पों में से एक के रूप में काम करना चाहिए न कि एकमात्र विकल्प के रूप में। हंसल मेहता ने इंडस्ट्री के लिए ऐसे प्रयोगों की सराहना करने की बात कही। उन्होंने कहा ऐसे मॉडल एक पुल का काम कर सकते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा फिल्मों को देखने का मौका मिलेगा।

1 अगस्त से यूट्यूब पर मौजूद होगी ‘सितारे जमीन पर’
जाहिर है कि आमिर खान ने अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के सिनेमाघरों के बाद अब सीधे यूट्यूब पर लाने की घोषणा की है। यह फिल्म यूट्यूब पर पे-पर-व्यू मॉडल के तहत आएगी। जहां दर्शकों को पैसे देकर फिल्म देखने को मिलेगी। यह फिल्म 1 अगस्त को आमिर के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed