सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   He Should See Chhaava Collection Laxman Utekar Slams Anurag Kashyap For Saying Cinema Is Dying

Anurag-Laxman: ‘सिनेमा खत्म हो रहा..’, अनुराग के बयान पर लक्ष्मण उतेकर का पलटवार, बोले- छावा की कमाई देखें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sat, 31 May 2025 03:48 PM IST
विज्ञापन
सार

Laxman Utekar: छावा जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले लक्ष्मण उतेकर ने अनुराग कश्यप के सिनेमा खत्म होने वाले बयान पर पलटवार किया है। जानिए उन्होंने क्या कहा।

He Should See Chhaava Collection Laxman Utekar Slams Anurag Kashyap For Saying Cinema Is Dying
अनुराग कश्यप और लक्ष्मण उतेकर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

निर्देशक-निर्माता अनुराग कश्यप अपनी फिल्मों के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। कुछ दिनों पहले अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो मुंबई छोड़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड को टॉक्सिक बताते हुए सिनेमा के खत्म होने की भी बात कही थी। अब अनुराग कश्यप की इस टिप्पणी पर ‘छावा’ फेम निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने पलटवार किया है। उन्होंने अनुराग कश्यप के बयान को गलत ठहराते हुए उन्हें दर्शकों की पसंद को स्वीकार करने की समझ न होने की बात कही है।

loader
Trending Videos

अनुराग के बयान पर दी प्रतिक्रिया
यूट्यूब चैनल मामा काउच के साथ अपनी हालिया बातचीत में लक्ष्मण उतेकर ने अनुराग कश्यप के बयान पर बात करते हुए प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अनुराग कश्यप का यह कहना गलत है कि दर्शकों में उनकी फिल्म को स्वीकार करने की समझ नहीं है। बल्कि मुझे लगता है कि उनकी समझ नहीं है दर्शकों की पसंद को स्वीकार करने की।”

विज्ञापन
विज्ञापन

‘बाहुबली’-‘पुष्पा’ और ‘छावा’ का कलेक्शन बताता है सिनेमा खत्म नहीं हुआ
आगे अनुराग कश्यप के सिनेमा के खत्म होने और बड़ी हिट फिल्में न होने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। लक्ष्मण ने 700-800 करोड़ कमाने वाली फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा, "उन्हें ‘बाहुबली’, ‘आरआरआर’, ‘पुष्पा’ और यहां तक विक्की कौशल की ‘छावा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालनी चाहिए। जो यह दिखाता है कि सिनेमा खत्म नहीं हुआ है।”


यह खबर भी पढ़ेंः Thug Life: कमल हासन की फिल्म रिलीज से पहले तमिलनाडु सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 'ठग लाइफ' को मिलेगा फायदा

‘फिल्म निर्माता के रूप में हमें अपडेट होना पड़ेगा’
बातचीत के दौरान लक्ष्मण उतेकर ने कहा कि फिल्म निर्माता को अपनी संवेदनशीलता बदलनी चाहिए क्योंकि वह एक ही जगह पर अटका हुआ है। आज के समय में दर्शकों को फिल्मों के बारे में अधिक जानकारी है और वे अधिक अपडेट हैं क्योंकि उनके फोन में सिनेमा है। हर तीन साल में सिनेमा बदल जाता है और अब फिल्म निर्माताओं के रूप में उन्हें खुद को भी अपडेट करना होगा। वे दर्शकों पर संवेदनशीलता न होने का आरोप लगाते हुए अतीत में अटके नहीं रह सकते।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed