Anurag-Laxman: ‘सिनेमा खत्म हो रहा..’, अनुराग के बयान पर लक्ष्मण उतेकर का पलटवार, बोले- छावा की कमाई देखें
Laxman Utekar: छावा जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले लक्ष्मण उतेकर ने अनुराग कश्यप के सिनेमा खत्म होने वाले बयान पर पलटवार किया है। जानिए उन्होंने क्या कहा।

विस्तार
निर्देशक-निर्माता अनुराग कश्यप अपनी फिल्मों के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। कुछ दिनों पहले अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो मुंबई छोड़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड को टॉक्सिक बताते हुए सिनेमा के खत्म होने की भी बात कही थी। अब अनुराग कश्यप की इस टिप्पणी पर ‘छावा’ फेम निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने पलटवार किया है। उन्होंने अनुराग कश्यप के बयान को गलत ठहराते हुए उन्हें दर्शकों की पसंद को स्वीकार करने की समझ न होने की बात कही है।

अनुराग के बयान पर दी प्रतिक्रिया
यूट्यूब चैनल मामा काउच के साथ अपनी हालिया बातचीत में लक्ष्मण उतेकर ने अनुराग कश्यप के बयान पर बात करते हुए प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अनुराग कश्यप का यह कहना गलत है कि दर्शकों में उनकी फिल्म को स्वीकार करने की समझ नहीं है। बल्कि मुझे लगता है कि उनकी समझ नहीं है दर्शकों की पसंद को स्वीकार करने की।”
‘बाहुबली’-‘पुष्पा’ और ‘छावा’ का कलेक्शन बताता है सिनेमा खत्म नहीं हुआ
आगे अनुराग कश्यप के सिनेमा के खत्म होने और बड़ी हिट फिल्में न होने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। लक्ष्मण ने 700-800 करोड़ कमाने वाली फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा, "उन्हें ‘बाहुबली’, ‘आरआरआर’, ‘पुष्पा’ और यहां तक विक्की कौशल की ‘छावा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालनी चाहिए। जो यह दिखाता है कि सिनेमा खत्म नहीं हुआ है।”
यह खबर भी पढ़ेंः Thug Life: कमल हासन की फिल्म रिलीज से पहले तमिलनाडु सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 'ठग लाइफ' को मिलेगा फायदा
‘फिल्म निर्माता के रूप में हमें अपडेट होना पड़ेगा’
बातचीत के दौरान लक्ष्मण उतेकर ने कहा कि फिल्म निर्माता को अपनी संवेदनशीलता बदलनी चाहिए क्योंकि वह एक ही जगह पर अटका हुआ है। आज के समय में दर्शकों को फिल्मों के बारे में अधिक जानकारी है और वे अधिक अपडेट हैं क्योंकि उनके फोन में सिनेमा है। हर तीन साल में सिनेमा बदल जाता है और अब फिल्म निर्माताओं के रूप में उन्हें खुद को भी अपडेट करना होगा। वे दर्शकों पर संवेदनशीलता न होने का आरोप लगाते हुए अतीत में अटके नहीं रह सकते।