Himesh Reshammiya: जब आशा भोसले ने हिमेश के लिए कहा था ‘कोई उसे झापड़ मारो’, अब सिंगर ने मानी अपनी गलती
Himesh Reshammiya: गायक हिमेश रेशमिया ने सालों पुराने मामले पर बात करते हुए ये माना कि उन्होंने आरडी बर्मन के लिए जो कहा था वो गलत था, उन्हें वैसा नहीं कहना चाहिए था। साथ ही उन्होंने आशा भोसले के उन्हें फटकार लगाने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जानिए क्या है पूरा मामला।

विस्तार
संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया ने दिग्गज गायिका आशा भोसले के उस कमेंट पर अब प्रतक्रिया दी है, जिसमें कई सालों पहले आशा भोसले ने हिमेश रेशमिया को ये कहने पर फटकार लगाई थी कि बर्मन साहब नाक से गाते थे। अब रेशमिया का कहना है कि आशा भोसले का कहना जायज था, इसलिए मैंने उनसे माफी भी मांगी।

लोगों ने मेरी हाई पिच को नाक से गाना बताया
रेडियो नशा के साथ हालिया बातचीत में सिंगर हिमेश रेशमिया ने उस वक्त को याद करते हुए कहा, “हम लाइव शो कर रहे थे। सभी को गाने पसंद आ रहे थे, लेकिन कुछ लोगों का मानना था कि मैं नाक से गाता हूं। अब आज चूंकि मैं सफल हूं तो मैं कह सकता हूं हां मैं नाक से गाता हूं। मगर जब मेरे 5-6 गाने ही रिलीज हुए थे, जो हिट भी रहे थे, तो कुछ लोगों ने उनकी आलोचना करते हुए उन्हें नाक से गाया हुआ बताया था। उनका जवाब देने के लिए मैं यह कहने की कोशिश कर रहा था कि यह हाई पिच है। मैंने अपनी हाई पिच का बचाव किया, जिसे लोग नाक से गाना कह रहे थे।”
यह खबर भी पढ़ें: Arya Babbar: ‘हम नाम बदल सकते हैं, वजूद नहीं’, प्रतीक बब्बर के नाम बदलने पर बोले भाई आर्य बब्बर
मुझे यह नहीं कहना चाहिए था
रेशमिया ने आगे कहा, “जब मैं अपना बचाव कर रहा था, तब मैंने ये कहा था कि आरडी बर्मन भी नाक से ही गाते थे। आशा भोसले को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा था कि ‘किसी को उसे झापड़ मारना चाहिए।’ मुझे ये बात नहीं कहनी चाहिए थी। मुझे ये स्वीकार कर लेना चाहिए था कि हां, मैं नाक से गाता हूं। सारा मुद्दा ही वहां खत्म हो जाता।”
यह खबर भी पढ़ें: Sonu Sood: सोनू सूद की पत्नी का हुआ रोड एक्सिडेंट, अभिनेता ने बताया कैसी है हालत
रेशमिया ने दिए हैं कई हिट गाने
हिमेश रेशमिया की बात करें तो उन्होंने कई हिट बॉलीवुड सॉन्ग गाए हैं और संगीत दिया है। बतौर संगीतकार वो इंडस्ट्री में पिछले काफी लंबे वक्त से टिके हैं। उन्होंने सलमान खान की कई फिल्मों में अपना संगीत दिया है, जिनके गाने आज भी लोगों की पसंद बने हुए हैं।