‘टाइटैनिक’ फेम केट विंसलेट सेक्सुअलिटी पर बोलीं- टीनएज में हुए खास एहसास, बड़े एक्टर्स भी छिपाते हैं ऐसी बातें
Kate Winslet First Intimate Experience: फिल्म ‘हेवनली क्रीचर्स’ में मेलानी लिन्स्की के साथ इंटिमेट सीन करने वाली केट विंसलेट ने बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने अपने पहले इंटिमेट अनुभव के बारे में बताया है, जो काफी अलग था। जानिए एक्ट्रेस ने ऐसा क्या बताया जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे…
विस्तार
‘टाइटैनिक’ जैसी आइकॉनिक फिल्म का हिस्सा रहीं ऑस्कर विजेता अभिनेत्री केट विंसलेट ने अपने बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने LGBTQ+ समुदाय से आने वाले कलाकारों को लेकर भी अपनी राय रखी। एक्ट्रेस ने बताया कि टीनएज में उनके किस तरह के संबंध रहे और कब व किसके साथ वो पहली बार इंटिमेट हुईं।
मैंने लड़कियों को किया किस
टीम डीकिन्स पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में केट विंसलेट ने जीवन के अपने शुरुआती दौर को लेकर बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि टीनएज में वो पहली बार लड़कियों के साथ ही इंटीमेट हुई थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि किशोरावस्था में मैंने लड़कियों के साथ किस किया था। जो मेरे पहले अंतरंग (इंटिमेट) अनुभवों में से एक था। हालांकि इसके बाद मैंने लड़कों को भी किस किया। हालांकि, उस समय मैं ये समझ ही नहीं पा रही थी कि मैं किस दिशा में जा रही हूं या मेरे अंदर किसके लिए फीलिंग्स हैं।
केट ने बताया कैसे ‘हेवनली क्रीचर्स’ के किरदार से खुद को जोड़ सकीं
इस दौरान केट विंसलेट ने साल 1994 में आई फिल्म ‘हेवनली क्रीचर्स’ के अपने किरदार को भी याद किया। इस फिल्म में केट विंसलेट और मेलानी लिन्स्की के बीच इंटिमेट सीन दिखाया गया है। उसको याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ‘अपनी जिंदगी के उस पड़ाव पर मैं काफी जिज्ञासू थी। मुझे लगता है कि उन दो महिलाओं के बीच जो बहुत गहरा रिश्ता था, उसे मैं बहुत अच्छे से समझती थी। इसीलिए मैं तुरंत उस दुनिया के भंवर में खिंची चली गई, जिसमें वे थीं। जो जाहिर है उन दोनों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक साबित हुई। मेरा मतलब है कि उन्होंने किसी का मर्डर कर दिया क्योंकि उन्हें सच में विश्वास था कि वह इंसान उन्हें एक साथ रहने से रोक रहा था। जबकि बेशक मैं उस हिस्से को पूरी तरह से नहीं समझ सकती थी। मैं यह समझ सकती थी कि जब आप इतने कमजोर होते हैं तो सिर्फ एक दूसरे इंसान से एक युवा व्यक्ति का दिमाग कितना प्रभावित हो सकता है।
'हेवनली क्रीचर्स' ने मुझे बदल दिया
'हेवनली क्रीचर्स' ने केट विंसलेट के करियर में अहम भूमिका निभाई। इस फिल्म की सफलता ने ही उनके सफल करियर की नींव रखी। इस फिल्म की शूटिंग के वक्त केट 17 साल की थीं। अभिनेत्री का मानना है कि इस फिल्म ने उन्हें बदल दिया। मुझे पता है कि मैं एक अलग इंसान बनकर वापस आई, क्योंकि मैंने अपनी सीख और जिंदगी के अनुभव और उस शानदार देश में रहकर बहुत कुछ सीखा था।
'गुडबाय जून' से निर्देशक बनीं केट
हाल ही में केट विंसलेट ने क्रिसमस ड्रामा 'गुडबाय जून' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है, जो अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ टोनी कोलेट, जॉनी फ्लिन, एंड्रिया राइजबोरो, टिमोथी स्पॉल और हेलेन मिरेन भी हैं।
अपनी पहचान बताने से डरते हैं LGBTQ+ कलाकार
अभिनेत्री ने टीनएज के अपने इन अनुभवों के बारे में पहली बार बात की है। हालांकि, इससे पहले भी केट LGBTQ+ समुदाय के लोगों की समर्थक रही हैं। साल 2021 में द संडे टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कई LGBTQ+ अभिनेता कास्टिंग और करियर की सीमाओं को लेकर चिंताओं के कारण सामने आने से डरते हैं। मैं आपको उन युवा अभिनेताओं की संख्या नहीं बता सकती जिन्हें मैं जानती हूं। कुछ जाने-माने, कुछ नए कलाकार जो इस बात से डरते हैं कि उनकी समलैंगिकता का खुलासा हो जाएगा और जो उन्हें सीधे-सादे किरदारों में कास्ट किए जाने में बाधा बनेगी।