{"_id":"6951eb801b2975eeff0ce66d","slug":"box-office-collection-dhurandhar-tu-meri-main-tera-main-tera-tu-meri-avatar-fire-and-ash-2025-12-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"वीकएंड पर घटी 'तू मेरी मैं तेरा...' की कमाई, 'धुरंधर' ने तोड़ा रिकॉर्ड; जानें 'अवतार' और 'एनाकोंडा' का कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
वीकएंड पर घटी 'तू मेरी मैं तेरा...' की कमाई, 'धुरंधर' ने तोड़ा रिकॉर्ड; जानें 'अवतार' और 'एनाकोंडा' का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 29 Dec 2025 08:16 AM IST
सार
Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों बॉलीवुड फिल्में हॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ रही हैं। चलिए जानते हैं 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी', 'एनाकोंडा', 'अवतार: फायर एंड ऐश' और 'धुरंधर' ने रविवार को कितनी कमाई की है?
विज्ञापन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- फोटो : अमर उजाला
इन दिनों सिनेमाघरों में कई दिलचस्प फिल्में सजी हैं। इनमें कुछ बॉलीवुड हैं तो कुछ हॉलीवुड। कमाई के मामले में बॉलीवुड फिल्में हॉलीवुड पर भारी पड़ रही हैं। 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी पकड़ बनाई है। वहीं 'एनाकोंडा' भारतीय दर्शकों को लुभाने में नाकाम है। आइए जानते हैं इन दोनों फिल्मों के अलावा 'अवतार: फायर एंड ऐश' और 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' ने कितना कलेक्शन किया है।
Trending Videos
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी'
- फोटो : इंस्टाग्राम@kartikaaryan
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी'
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की वीकएंड पर कमाई घटी है। रविवार को फिल्म ने 4.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 23.47 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने अहम किरदार निभाया है। यह 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी।
कार्तिक आर्यन को पसंद आया 'तू मेरी मैं तेरा...' का एक सीन, सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखी ये बात
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की वीकएंड पर कमाई घटी है। रविवार को फिल्म ने 4.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 23.47 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने अहम किरदार निभाया है। यह 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी।
कार्तिक आर्यन को पसंद आया 'तू मेरी मैं तेरा...' का एक सीन, सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखी ये बात
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश'
- फोटो : X
'अवतार: फायर एंड ऐश'
'अवतार: फायर एंड ऐश' को वीकएंड का फायदा मिला है। रविवार को इसने बॉक्स ऑफिस पर 10.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 137.65 करोड़ रुपये हो गया है। यह फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
'अवतार: फायर एंड ऐश' को वीकएंड का फायदा मिला है। रविवार को इसने बॉक्स ऑफिस पर 10.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 137.65 करोड़ रुपये हो गया है। यह फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
धुरंधर
- फोटो : सोशल मीडिया
'धुरंधर'
रणवीर सिंह की अदाकारी वाली फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म ने चौथे रविवार को 24.30 करोड़ रुपये कमाए हैं। 24 दिनों में इस फिल्म ने 730.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। चौथे वीकएंड पर 'धुरंधर' ने जहां 61.90 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं 'पुष्पा' ने 30 और 'छावा' ने 28.43 करोड़ रुपये कमाए थे।
रणवीर सिंह की अदाकारी वाली फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म ने चौथे रविवार को 24.30 करोड़ रुपये कमाए हैं। 24 दिनों में इस फिल्म ने 730.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। चौथे वीकएंड पर 'धुरंधर' ने जहां 61.90 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं 'पुष्पा' ने 30 और 'छावा' ने 28.43 करोड़ रुपये कमाए थे।
| धुरंधर की कमाई करोड़ रुपयों में | हफ्ता |
| 218 | 1 |
| 261.50 | 2 |
| 189.30 | 3 |
| 61.90 | 4 |
विज्ञापन
हॉलीवुड फिल्म 'एनाकोंडा'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
'एनाकोंडा'
हॉलीवुड फिल्म 'एनाकोंडा' ने रविवार को एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। चार दिनों में इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.45 करोड़ रुपये हो गया है। यह फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' के मुकाबले दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम है।
हॉलीवुड फिल्म 'एनाकोंडा' ने रविवार को एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। चार दिनों में इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.45 करोड़ रुपये हो गया है। यह फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' के मुकाबले दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम है।