{"_id":"6951e13c1e5aff6092073b0f","slug":"twinkle-khanna-birthday-special-her-film-writing-career-love-life-marriage-2025-12-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अभिनय के अलावा इन कामों के लिए चर्चा में रहीं ट्विंकल खन्ना, मां ने एक शर्त पर कराई थी अक्षय कुमार से शादी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
अभिनय के अलावा इन कामों के लिए चर्चा में रहीं ट्विंकल खन्ना, मां ने एक शर्त पर कराई थी अक्षय कुमार से शादी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 29 Dec 2025 07:32 AM IST
सार
Twinkle Khanna Birthday Special: 90 के दशक में बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में देने वाली अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने अभिनय के अलावा कई दूसरे कामों में भी अपनी पहचान बनाई है।
विज्ञापन
ट्विंकल खन्ना
- फोटो : अमर उजाला
ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी अदाकारी के अलावा कई दूसरे कामों को लेकर सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दीं। अक्षय कुमार के साथ उनकी लव स्टोरी और शादी चर्चा में रही। उन्होंने एक लेखक के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई। उन्होंने फिल्म निर्माता के तौर पर भी हाथ आजमाया है। अभिनेत्री के 52वें जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अहम बातें।
Trending Videos
ट्विंकल खन्ना
- फोटो : इंस्टाग्राम @twinklerkhanna
ट्विंकल खन्ना को विरासत में मिली अदाकारी
29 दिसंबर 1973 को महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मीं ट्विंकल खन्ना को अदाकारी विरासत में मिली। उनके पिता राजेश खन्ना बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर थे। उनकी मां डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थीं। हालांकि अपने माता-पिता के कहने पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री चुना।
29 दिसंबर 1973 को महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मीं ट्विंकल खन्ना को अदाकारी विरासत में मिली। उनके पिता राजेश खन्ना बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर थे। उनकी मां डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थीं। हालांकि अपने माता-पिता के कहने पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री चुना।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्विंकल खन्ना
- फोटो : इंस्टाग्राम@twinklerkhanna
ट्विंकल खन्ना का फिल्मी करियर
ट्विंकल खन्ना को फिल्मों में सबसे पहला ब्रेक बॉबी देओल के साथ फिल्म 'बरसात' (1995) में मिला। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कामयाब रही। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। अगले साल वह फिल्म 'जान' में नजर आईं। इसके बाद वह 'जब प्यार किसी से होता है', 'इंटरनेशनल खिलाड़ी', 'बादशाह' और 'मेला' जैसी शानदार फिल्मों में नजर आईं। अपने करियर में उन्होंने आमिर खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान और अजय देवगन जैसे कलाकारों के साथ काम किया।
ट्विंकल खन्ना को फिल्मों में सबसे पहला ब्रेक बॉबी देओल के साथ फिल्म 'बरसात' (1995) में मिला। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कामयाब रही। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। अगले साल वह फिल्म 'जान' में नजर आईं। इसके बाद वह 'जब प्यार किसी से होता है', 'इंटरनेशनल खिलाड़ी', 'बादशाह' और 'मेला' जैसी शानदार फिल्मों में नजर आईं। अपने करियर में उन्होंने आमिर खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान और अजय देवगन जैसे कलाकारों के साथ काम किया।
निर्माता ने अमिताभ बच्चन को दिया था अवॉर्ड खरीदने का ऑफर, सदी के महानायक ने कही थी हैरान करने वाली बात
ट्विंकल खन्ना
- फोटो : इंस्टाग्राम @twinklerkhanna
बेहतरीन लेखक हैं ट्विंकल
ट्विंकल खन्ना साल 2010 से अभिनय से दूर हैं। एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के अलावा ट्विंकल खन्ना एक अच्छी लेखिका भी हैं। वह 'मिसेज फनीबोन्स' और 'पैजामाज आर फॉरगिविंग' जैसी बेस्टसेलर किताबों की लेखिका हैं। फिल्म 'पैडमैन' की कहानी उनकी किताब 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' से प्रेरित है। किताबें लिखने के अलावा वह अखबार के लिए कॉलम भी लिखती हैं। उनका लेखन परिवार, रिश्ते और सामाजिक मुद्दों पर होता है।
ट्विंकल खन्ना साल 2010 से अभिनय से दूर हैं। एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के अलावा ट्विंकल खन्ना एक अच्छी लेखिका भी हैं। वह 'मिसेज फनीबोन्स' और 'पैजामाज आर फॉरगिविंग' जैसी बेस्टसेलर किताबों की लेखिका हैं। फिल्म 'पैडमैन' की कहानी उनकी किताब 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' से प्रेरित है। किताबें लिखने के अलावा वह अखबार के लिए कॉलम भी लिखती हैं। उनका लेखन परिवार, रिश्ते और सामाजिक मुद्दों पर होता है।
विज्ञापन
ट्विंकल खन्ना
- फोटो : इंस्टाग्राम @twinklerkhanna
फिल्म निर्माता के तौर पर ट्विंकल खन्ना
एक्ट्रेस और लेखक के अलावा ट्विंकल खन्ना एक फिल्म निर्माता भी हैं। वह प्रोडक्शन हाउस 'मिसेज फनीबोन्स मूवीज' चलाती हैं। उन्होंने 'तीस मार खान', 'थैंक यू', 'पटियाला हाउस' और 'खिलाड़ी 786' जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन किया है।
एक्ट्रेस और लेखक के अलावा ट्विंकल खन्ना एक फिल्म निर्माता भी हैं। वह प्रोडक्शन हाउस 'मिसेज फनीबोन्स मूवीज' चलाती हैं। उन्होंने 'तीस मार खान', 'थैंक यू', 'पटियाला हाउस' और 'खिलाड़ी 786' जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन किया है।