{"_id":"694e5a4dd495cb134a0d3ce7","slug":"how-salman-khan-will-celebrate-his-60-birthday-directors-may-give-nice-gift-to-bhaijan-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सलमान खान इस तरह मनाएंगे अपना 60वां जन्मदिन, निर्देशक दे सकते हैं ये अनमोल तोहफा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
सलमान खान इस तरह मनाएंगे अपना 60वां जन्मदिन, निर्देशक दे सकते हैं ये अनमोल तोहफा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 26 Dec 2025 03:20 PM IST
सार
Salman Khan Birthday Plan: सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन खास अंदाज में मनाने वाले हैं। एक सूत्र ने बताया है कि उनके जन्मदिन पर कौन-कौन शामिल होगा।
विज्ञापन
सलमान खान
- फोटो : एक्स@BeingSalmanKhan
विज्ञापन
विस्तार
सलमान खान कल यानी 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान हर बार की तरह इस बार भी अपना जन्मदिन खास तरह से मनाने वाले हैं। अभिनेता सलमान खान, पनवेल के अपने फार्म हाउस पर अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ जन्मदिन मनाएंगे और पार्टी करेंगे।
Trending Videos
सलमान की पार्टी में कौन लोग शामिल होंगे?
इंडिया टुडे ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है 'हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान पनवेल के अपने फार्महाउस पर एक पार्टी का आयोजन करेंगे। सलमान खान ने अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के अलावा उन सभी निर्देशकों को बुलाया है, जिनके साथ उन्होंने काम किया है।' कह सकते हैं कि सलमान खान की पार्टी में बेहद खास लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
इंडिया टुडे ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है 'हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान पनवेल के अपने फार्महाउस पर एक पार्टी का आयोजन करेंगे। सलमान खान ने अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के अलावा उन सभी निर्देशकों को बुलाया है, जिनके साथ उन्होंने काम किया है।' कह सकते हैं कि सलमान खान की पार्टी में बेहद खास लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सलमान खान
- फोटो : अमर उजाला
निर्देशक सलमान खान को देंगे तोहफा
सूत्र के मुताबिक सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर एक खास प्रोग्राम किया गया है। उन्होंने कहा 'एक्टर के लिए एक स्पेशल वीडियो तैयार किया गया है, जिसमें सभी डायरेक्टर्स के संदेश हैं। वीडियो में उनकी सिनेमाई यात्रा और उनके साथ काम करने का अनुभव शामिल है।'
सूत्र के मुताबिक सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर एक खास प्रोग्राम किया गया है। उन्होंने कहा 'एक्टर के लिए एक स्पेशल वीडियो तैयार किया गया है, जिसमें सभी डायरेक्टर्स के संदेश हैं। वीडियो में उनकी सिनेमाई यात्रा और उनके साथ काम करने का अनुभव शामिल है।'
भारत में पहले नंबर पर आई 'अवतार- फायर एंड ऐश', कमाई के मामले में तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड
सलमान खान का वर्कफ्रंट
27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 15 जून, 2020 को गलवान इलाके में हुई मिलिट्री घटनाओं पर आधारित है। उनके साथ फिल्म चित्रांगदा सिंह होंगी।
27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 15 जून, 2020 को गलवान इलाके में हुई मिलिट्री घटनाओं पर आधारित है। उनके साथ फिल्म चित्रांगदा सिंह होंगी।