सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Janhvi Kapoor To Jaya Prada Kajal Aggarwal Bollywood Celebs Express Outrage On Lynching Of Hindu In Bangladesh

जान्हवी से लेकर जया प्रदा तक, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में उतरे सेलेब्स; एकजुटता की अपील की

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 26 Dec 2025 04:11 PM IST
सार

Celebs Reactions On Dipu Chandra Das: बांग्लादेश में इस समय हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है। दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या कर दी गई। वहीं उन पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। अब इसको लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने नाराजगी जताई है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा…

विज्ञापन
Janhvi Kapoor To Jaya Prada Kajal Aggarwal Bollywood Celebs Express Outrage On Lynching Of Hindu In Bangladesh
दीपू चंद्र दास की हत्या पर फूटा सेलेब्स का गुस्सा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश में इस वक्त माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है। पड़ोसी देश में हिंदओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। अब हिंदुओं की हत्याओं और उन पर हो रहे अत्याचारों पर भारत में मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने अपनी नाराजगी जताई है। सेलेब्स ने इस घटना को अमानवीय और बर्बर बताते हुए बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की बढ़ती चिंताओं के प्रति हिंदुओं के एकजुट होने की बात कही है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो रहा है, उसकी कड़ी आलोचना करते हुए इन कलाकारों ने इसके खिलाफ आवाज उठाने की बात कही है। अभिनेत्री जान्हवी कपूर से लेकर काजल अग्रवाल, जया प्रदा और मनोज जोशी जैसे कई कलाकारों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया है।

Trending Videos

किसी भी तरह के उग्रवाद का विरोध करना चाहिए
अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए इंस्टाग्राम पर दीपू चंद्र दास शीर्षक से एक लंबी पोस्ट शेयर की। पोस्ट में जाह्नवी ने बांग्लादेश में ऐसी बर्बरता पर आक्रोश न भड़कने को पाखंड बताया। एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह बर्बर है। यह नरसंहार है। यह कोई अकेली घटना नहीं है। अगर आपको इस पब्लिक लिंचिंग के बारे में नहीं पता है, तो इसके बारे में पढ़ें, वीडियो देखें, सवाल पूछें। अगर इन सबके बावजूद आपको गुस्सा नहीं आता, तो यही पाखंड हमें तबाह कर देगा। हम दुनिया के दूसरे कोने में होने वाली घटनों पर रोते रहेंगे। जबकि हमारे अपने भाई-बहनों को जिंदा जला दिया जाएगा। किसी भी और हर तरह के उग्रवाद की निंदा की जानी चाहिए। उसका विरोध किया जाना चाहिए। इससे पहले कि हम अपनी इंसानियत भूल जाएं।’

विज्ञापन
विज्ञापन


काजल अग्रवाल बोलीं- जागो हिंदुओं…
साउथ और बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहीं अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने भी हिंदुओं के हित में एक पोस्ट साझा किया है। काजल ने ‘सभी की निगाहें बांग्लादेश के हिंदुओं पर’ शीर्ष से एक पोस्टर साझा किया।  पोस्टर में एक व्यक्ति को आग लगाकर पेड़ से लटका हुआ दिखाया गया, जो दास की लिंचिंग को दर्शाता है। इस पर लिखा, ‘जागो हिंदुओं, चुप रहने से कुछ नहीं बचेगा।’


जया प्रदा ने पूछा- हम कब तक चुप रहेंगे?
अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या पर एक वीडियो जारी करके दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘आज मैं बहुत दुखी हूं, मेरा दिल दुख से लाल है, यह सोचकर कि किसी व्यक्ति के साथ इस तरह की क्रूरता कैसे की जा सकती है। बांग्लादेश में एक निर्दोष हिंदू दीपू चरण दास को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, उन्होंने न केवल उसे मार डाला, बल्कि पेड़ से बांधकर उसे आग भी लगा दी। क्या यही नया बांग्लादेश है? यह सामान्य हिंसा नहीं है, यह भीड़ द्वारा की गई लिंचिंग है, यह हिंदू धर्म पर हमला है। हमारे मंदिर तोड़े जा रहे हैं, महिलाओं पर हमले हो रहे हैं। हम कब तक चुप रहेंगे? हम धर्मनिरपेक्षता के नाम पर चुप हैं, हमें अपनी आवाज उठानी चाहिए, हमें वहां के लोगों की मदद करनी चाहिए। हमें मिलकर उनके लिए न्याय की मांग करनी चाहिए।’

 

 

गाजा-फिलिस्तीन में कुछ होने पर सब आगे आ जाते हैं
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों व हत्या के विरोध में अभिनेता मनोज जोशी का कहना है, ‘गाजा या फिलिस्तीन में कुछ होने पर तो सब लोग आगे आते हैं। लेकिन जब बांग्लादेश में किसी हिंदू की हत्या की जाती है, उसे मारा जाता है। तब कोई आगे नहीं आता। तब कोई अपनी आवाज नहीं उठाता। यह वाकई बहुत ही दुख की बात है। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि समय इसका जवाब देगा
 

 

टोनी ने कक्कड़ ने उठाया सवाल
सिंगर-संगीतकार टोनी कक्कड़ ने अलग अंदाज में दीपू चंद्र दास की हत्या पर सवाल उठाया है। ‘चार लोग’ शीर्षक वाले अपने रैप में टोनी कहते हैं, ‘आइए दीपू चंद्र दास के बारे में बात करें और इसके लिए जिम्मेदार लोगों से सवाल पूछें। क्या धार्मिक आधार पर हत्या करना उचित है? हिंदू-मुस्लिम या जाति आधारित भेदभाव नहीं होना चाहिए। भगवान भी यह देखकर दुखी हैं। उन्होंने (दास ने) अपनी जान गंवाई और लोगों को इस बारे में बात करनी चाहिए।’
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar)


 

बांग्लादेश में हो रहीं हिंदुओं की हत्याएं
जाहिर है कि बांग्लादेश में इस समय माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है और उनके साथ मारपीट व हत्याएं हो रही हैं। बीते दिनों यमनसिंह में कपड़ा कारखाने के मजदूर दीपू चंद्र दास की भीड़ ने निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बाद से हालात और भी तनावपूर्ण हो गए। इसके बाद वहां पर हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं और उनके साथ अत्याचार बढ़ता जा रहा है। अब लगातार बढ़ते अत्याचार के चलते भारत में भी इसका विरोध हो रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर से लेकर पश्चिम बंगाल और दिल्ली में प्रदर्शन हुए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed