सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   chella magale song release thalapathy vijay jana nayagan last film daughter emotional scene

Chella Magale: थलपति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायकन' का गाना हुआ रिलीज, बेटी पर जान लुटाते नजर आए अभिनेता

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 26 Dec 2025 05:24 PM IST
सार

Thalapathy VIjay Movie Jan Nayakan New Song Released: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म 'जन नायकन' का गाना 'चेला मागले' रिलीज हो चुका है। गाने में पिता और बेटी के बीच के खूबसूरत रिश्ते को बयां किया गया है।

विज्ञापन
chella magale song release thalapathy vijay jana nayagan last film daughter emotional scene
थलपति विजय - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय ने पिछले तीन दशकों में लाखों दिलों को छुआ है और अब वो पूरी तरह से अपनी राजनीतिक यात्रा की ओर अग्रसर हैं। लेकिन उससे पहले, उनकी आखिरी फिल्म 'जन नायकन' का नया गाना रिलीज करके उन्होंने फैंस को तोहफा दिया है। विजय की फिल्म का गाना 'चेला मागले' पिता और बेटी के बीच प्यारे से रिश्ते को बयां कर रहा है। बता दें फिलहाल थलपति विजय फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट के लिए मलेशिया पहुंच चुके है, जहां शानदार तरीके से उनका स्वागत हुआ। 
Trending Videos


यहां देखें गाना- 

विज्ञापन
विज्ञापन


मलेशिया पहुंचे थलपति विजय
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब मलेशियन डांसर पारंपरिक नृत्य पेश कर रहे थे, तब विजय खुद उनके बीच खड़े होकर ब्लूटूथ स्पीकर थामे नजर आए। आमतौर पर जहां बड़े सितारे सुरक्षा घेरा बनाकर चलते हैं, वहीं विजय का यह अंदाज उनके फैंस को भावुक कर गया। उन्होंने डांसर्स को हाथ हिलाकर अभिवादन किया और मुस्कुराते हुए धन्यवाद भी कहा। 

यह खबर भी पढ़ें: जान्हवी से लेकर जया प्रदा तक, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में उतरे सेलेब्स; एकजुटता की अपील की

अनिरुद्ध और फिल्म टीम भी साथ मौजूद
विजय के साथ मशहूर संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर भी मलेशिया पहुंचे। दोनों को सुरक्षा अधिकारियों और आयोजकों के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया। इसके अलावा फिल्म के निर्देशक एच विनोथ, अभिनेत्री ममिता बैजू और निर्माता भी मलेशिया पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया पर इन सभी के पहुंचने के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
 

जन नायकन होगी विजय की आखिरी फिल्म
‘जन नायकन’ थलपति विजय की बतौर अभिनेता आखिरी फिल्म मानी जा रही है। इसके बाद वह पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे। ऐसे में इस फिल्म का ऑडियो लॉन्च सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि विजय के फिल्मी सफर का एक भावनात्मक पड़ाव भी बनेगा। यह भव्य कार्यक्रम 27 दिसंबर को मलेशिया के बुकित जलिल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहां करीब 85 हजार दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है।

दो हिस्सों में बंटा रहेगा कार्यक्रम
इस ग्रैंड इवेंट को दो भागों में बांटा गया है। पहले हिस्से में ‘थलपति तिरुविजा’ नाम से एक ट्रिब्यूट कॉन्सर्ट होगा, जिसमें करीब 30 सिंगर्स विजय के फिल्मों के यादगार गानों को पेश करेंगे। इसके बाद फिल्म का आधिकारिक ऑडियो लॉन्च होगा, जहां विजय, निर्देशक एच विनोथ और पूरी टीम मंच से दर्शकों को संबोधित करेगी। माना जा रहा है कि यह विजय का अभिनेता के रूप में आखिरी बड़ा मंचीय भाषण होगा।

तमिल फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी मौजूदगी
इस मौके पर तमिल सिनेमा की कई नामचीन हस्तियां भी मलेशिया पहुंच चुकी हैं। निर्देशक एटली, नेल्सन दिलीपकुमार और अभिनेता-निर्देशक प्रभुदेवा की मौजूदगी ने इवेंट का उत्साह और बढ़ा दिया है। फैंस को बेसब्री से इंतजार है उस पल का, जब थलपति विजय एक्टर के तौर पर आखिरी बार मंच से दिल की बात कहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed