सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Devdutt Padikkal Century in Vijay Hazare Trophy Cricket Scorecard Record and Stats

Vijay Hazare Trophy: 12 चौके और 3 छक्के...केरल के खिलाफ आया देवदत्त पडिक्कल का तूफान, लगातार दूसरे मैच में शतक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 26 Dec 2025 06:15 PM IST
सार

स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने शुक्रवार को शानदार फॉर्म जारी रखते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा।

विज्ञापन
Devdutt Padikkal Century in Vijay Hazare Trophy Cricket Scorecard Record and Stats
देवदत्त पडिक्कल - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। झारखंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 147 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद अब उन्होंने केरल के खिलाफ भी शतक जड़ दिया है। अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पडिक्कल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और कर्नाटक को आठ विकेट से लगातार दूसरी जीत दिलाई।
Trending Videos


करुण नायर के साथ 223 रनों की साझेदारी
कर्नाटक की शुरुआत खराब रही और कप्तान मयंक अग्रवाल सिर्फएक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद करुण नायर क्रीज पर आए और उन्होंने पडिक्कल के साथ मिलकर केरल के गेंदबाजों पर पूरी तरह दबदबा बना लिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 223 रनों की विशाल साझेदारी हुई। पडिक्कल ने झारखंड के खिलाफ मिली लय को बरकरार रखते हुए शानदार शॉट्स खेले। आखिरकार उन्हें 41वें ओवर में एमडी निधीश ने आउट किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


94+ औसत, विजय हजारे में 11वां शतक
पडिक्कल ने 137 गेंदों में 124 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 90.51 रहा। इस पारी के साथ उनके लिस्ट-ए करियर में 35 मैचों में 2342 रन हो गए हैं, औसत 83 से ज्यादा का है। यह उनका लिस्ट-ए क्रिकेट में 11वां शतक रहा (12 अर्धशतक)। इनमें से 2282 रन विजय हजारे ट्रॉफी में आए हैं, जहां उनका औसत 94 से अधिक का है।

झारखंड के खिलाफ रिकॉर्ड चेज में 147 रन
इससे पहले झारखंड के खिलाफ एलिट ग्रुप ए मुकाबले में पडिक्कल ने 147 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस मैच में कर्नाटक ने 413/5 का स्कोर बनाते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज सफलतापूर्वक पूरा किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed