Vijay Hazare Trophy: कैच लेते वक्त चोटिल हुए अंगकृष रघुवंशी, स्ट्रेचर से ले जाए गए बाहर; अस्पताल में भर्ती
कैच पकड़ने की कोशिश में मुंबई के सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी शुक्रवार को उत्तराखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
विस्तार
क्या है मामला?
यह घटना मैच के 30वें ओवर में हुई, जब ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान की गेंद पर उत्तराखंड के बल्लेबाज सौरभ रावत ने स्लॉग स्वीप खेलने का प्रयास किया। डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे रघुवंशी ने तेजी से आगे बढ़ते हुए एक हाथ से कैच पकड़ने की कोशिश की। हालांकि, वह कैच नहीं पकड़ सके और इस प्रयास में बुरी तरह गिर पड़े। गिरने के दौरान उनके कंधे में चोट लगी और सिर जमीन से टकरा गया, जिससे उन्हें कन्कशन हुआ। कुछ सेकंड तक रघुवंशी घुटनों के बल बैठे रहे, लेकिन इसके बाद वह मैदान पर ही लेट गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुंबई टीम के फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे।
This doesn’t look good at all. The way Angkrish Raghuvanshi had to be taken off the field on a stretcher is really worrying.
— Swapnil Vats (@iamswapnilvats) December 26, 2025
Hoping it’s nothing serious and that he makes a quick and full recovery.
Get well soon Angkrish 💜#VijayHazareTrophy | #VijayHazareTrophy2025 pic.twitter.com/Tfb50RgqS2
Prayers for Angkrish Raghuvanshi.
— Raazi (@Crick_logist) December 26, 2025
Hurt his head & neck badly taking a tough catch.
Streched out from stadium & now in hospital for CT Scan.#VHT2025 pic.twitter.com/Nvej84npRg
स्ट्रेचर से ले जाए गए बाहर
जब यह साफ हो गया कि रघुवंशी अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पा रहे हैं, तो स्ट्रेचर मंगाया गया और उन्हें एंबुलेंस से नजदीकी एसडीएमएच अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और सभी आवश्यक स्कैन किए जा रहे हैं।