Live
Vijay Hazare Trophy Live: गुजरात के खिलाफ कोहली ने बनाए 77 रन; उत्तराखंड के खिलाफ खाता नहीं खोल सके हिटमैन
{"_id":"694dfcefdeb18d92cc07e95b","slug":"vijay-hazare-trophy-live-score-and-updates-virat-kohli-rohit-sharma-live-mumbai-vs-uttarakhand-delhi-vs-gujarat-today-score-2025-12-26","type":"live","status":"publish","title_hn":"Vijay Hazare Trophy Live: गुजरात के खिलाफ कोहली ने बनाए 77 रन; उत्तराखंड के खिलाफ खाता नहीं खोल सके हिटमैन","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 26 Dec 2025 11:54 AM IST
विज्ञापन
खास बातें
Vijay Hazare Trophy Live Cricket Score Updates : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज विजय हजारे ट्रॉफी में एलीट लेवल पर 16 और प्लेट लेवल पर तीन मुकाबले खेले जा रहे हैं। रोहित खाता नहीं खोल सके हैं, जबकि वैभव आज का मैच ही नहीं खेल रहे। कोहली 77 रन बनाकर आउट हुए।
कोहली और रोहित
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
10:30 AM, 26-Dec-2025
Vijay Hazare Trophy Live: कोहली 77 रन बनाकर आउट
विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी है। दिल्ली बनाम गुजरात मैच में वह 61 गेंद में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.23 का रहा। दिल्ली ने 22 ओवर में चार विकेट गंवाकर 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं। वहीं, उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई ने 20 ओवर में दो विकेट पर 120 से ज्यादा रन बना लिए हैं। मुशीर खान और उनके भाई सरफराज खान अर्धशतक लगा चुके हैं।09:57 AM, 26-Dec-2025
Vijay Hazare Trophy Live: विराट कोहली का तूफानी अर्धशतक
दिल्ली ने 13 ओवर में एक विकेट गंवाकर 74 रन बना लिए हैं। विराट कोहली ने तूफानी अर्धशतक जड़ा। फिलहाल वह 41 गेंद में 61 रन और अर्पित राणा 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। कोहली आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनका स्ट्राइक रेट 148 का है। प्रियांश आर्या एक रन बना सके।09:22 AM, 26-Dec-2025
Vijay Hazare Trophy Live: रोहित खाता खोले बिना आउट
रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के अपने दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हो गए। सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मुंबई उत्तराखंड के मैच में रोहित अपनी पहली ही गेंद पर बोरा का शिकार बने। हिटमैन कैच आउट हुए। वहीं, दिल्ली की टीम को प्रियांश आर्या के रूप में पहला झटका लगा। ऐसे में विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतर चुके हैं। दिल्ली और गुजरात का मैच बंगलूरू के बीसीसीआई सीओई मैदान पर जारी है। फैंस के लिए एक और निराश करने वाली खबर यह है कि बिहार और मणिपुर के बीच मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी नहीं खेल रहे हैं। इतना ही नहीं, ईशान किशन भी झारखंड और राजस्थान का मैच नहीं खेल रहे हैं।09:10 AM, 26-Dec-2025
Vijay Hazare Trophy Live: मुंबई और दिल्ली की पहले बल्लेबाजी
उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। वहीं, गुजरात ने भी दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। वहीं, प्लेट स्तर पर मणिपुर ने बिहार के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित, विराट और वैभव तीनों आज चेज करते हुए नहीं, बल्कि अपनी-अपनी टीमों को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।08:49 AM, 26-Dec-2025
Vijay Hazare Trophy Live: क्या विराट और रोहित का मैच लाइव दिखेगा?
यह सवाल फैंस के मन में सबसे ज्यादा है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क विजय हजारे ट्रॉफी के केवल चुनिंदा मुकाबलों का प्रसारण करेगा। जिन मैचों का टीवी पर प्रसारण होगा, उनकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी। हालांकि, रोहित और विराट के मैचों का प्रसारण आप लाइव नहीं देख पाएंगे। दिल्ली बनाम गुजरात और मुंबई बनाम उत्तराखंड के मैच का न तो टीवी प्रसारण होगा और न ही लाइव स्ट्रीमिंग। भले ही लाइव प्रसारण न हो, लेकिन फैंस बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव स्कोर और मैच अपडेट्स देख सकते हैं। साथ ही अमर उजाला डॉट कॉम पर भी आप लाइव अपडेट्स और मैच से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।08:46 AM, 26-Dec-2025
Vijay Hazare Trophy Live: वैभव और ईशान किशन भी दिखेंगे
वहीं, प्लेट लेवल पर आज बिहार का मुकाबला मणिपुर से है। झारखंड की टीम आज राजस्थान से भिड़ेगी। एक मैच में वैभव और सकीबुल गनी तो दूसरे मैच में ईशान किशन एक्शन में दिखेंगे। तीनों ने पिछले मैच में तूफानी शतक जड़ा था और विजय हजारे ट्रॉफी के रिकॉर्ड बुक को हिला कर रख दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
08:45 AM, 26-Dec-2025
Vijay Hazare Trophy Live: रोहित शर्मा के तूफानी शतक से मुंबई ने सिक्किम को हराया
मुंबई और सिक्किम के बीच मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में सिक्किम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा मुंबई टीम का हिस्सा थे, जबकि कप्तानी शार्दुल ठाकुर कर रहे थे। रोहित लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे और फैंस को उनसे उम्मीदें थीं। सिक्किम ने 50 ओवर में सात विकेट पर 236 रन बनाए।जवाब में मुंबई ने 30.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 62 गेंद में आठ चौके और आठ छक्के की मदद से शतक लगाया। इसके बाद 91 गेंद में 150 रन पूरे किए। वह 94 गेंद में 18 चौके और नौ छक्कों की मदद से 155 रन बनाकर आउट हुए। अंगकृष रघुवंशी ने 58 गेंद में 38 रन की पारी खेली। वहीं, मुशीर खान 26 गेंद में 27 रन और सरफराज खान पांच गेंद में आठ रन बनाकर नाबाद रहे।
08:43 AM, 26-Dec-2025
Vijay Hazare Trophy Live: कोहली के शतक से दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को हराया
दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच पिछला मुकाबला बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला गया था। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। विराट कोहली दिल्ली टीम का हिस्सा थे, जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत संभाल रहे थे। यह मुकाबला पहले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना था, लेकिन अंतिम समय में वेन्यू बदल दिया गया। कोहली की घरेलू क्रिकेट में मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों को काफी प्रेरणा मिली। आंध्र प्रदेश ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 298 रन बनाए।जवाब में दिल्ली ने 37.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर रहे किंग कोहली ने 84 गेंद में शतक जड़ा। वह 101 गेंद में 14 चौके और तीन छक्के की मदद से 131 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.70 का रहा। कोहली ने पिछली बार 2009/10 सत्र में हिस्सा लिया था। इसके अलावा प्रियांश आर्या ने 44 गेंद में सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेली। नीतीश राणा ने 55 गेंद में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत फ्लॉप रहे और पांच रन ही बना सके।
08:42 AM, 26-Dec-2025
Vijay Hazare Trophy Live: घरेलू क्रिकेट में क्यों उतरे विराट और रोहित?
बीसीसीआई ने इस सीजन से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों के लिए कम से कम दो घरेलू मैच खेलना अनिवार्य कर दिया है। इसी नियम के तहत विराट कोहली और रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। आमतौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट तक सीमित रहने वाले ये दोनों खिलाड़ी अब घरेलू मंच पर युवाओं के साथ खेलते दिख रहे हैं, जो फैंस के लिए एक दुर्लभ और खास मौका है।08:42 AM, 26-Dec-2025