सब्सक्राइब करें

IPL 2026: ₹14.20 करोड़ का क्या करेंगे? सवाल पर 19 साल के कार्तिक बोले- पापा ने जो कर्ज लिए, पहले उसे चुकाऊंगा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 26 Dec 2025 09:51 AM IST
सार

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 14.20 करोड़ रुपये में खरीदे गए युवा बल्लेबाज कार्तिक शर्मा ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता अपने पिता का 26 लाख रुपये का कर्ज चुकाना है। नीलामी के दौरान भावनात्मक हो गए कार्तिक ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बनने का मुकाम हासिल किया।

विज्ञापन
CSK’s Kartik Sharma on Rs 14.2 crore IPL deal: First, I’ll repay my father’s loans
परिवार के साथ कार्तिक शर्मा। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आईपीएल मिनी-ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने चौंकाते हुए राजस्थान के 19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब इस युवा बल्लेबाज ने साफ कर दिया है कि इस बड़ी रकम से उनकी पहली प्राथमिकता क्या होगी। 19 वर्षीय कार्तिक ने कहा कि वह सबसे पहले अपने पिता का कर्ज चुकाएंगे। यह रकम उनके लिए सिर्फ एक पेशेवर उपलब्धि नहीं, बल्कि परिवार के लिए राहत का जरिया भी है। राजस्थान के रन मशीन कार्तिक शर्मा ने टीवी प्रेजेंटर जतिन सप्रू से बातचीत में बताया कि आईपीएल की पहली सैलरी उनके जीवन को पूरी तरह बदल देने वाली है।
Trending Videos
CSK’s Kartik Sharma on Rs 14.2 crore IPL deal: First, I’ll repay my father’s loans
कार्तिक शर्मा - फोटो : JSW Twitter
'पहले पापा का कर्ज चुकाऊंगा'
बातचीत के दौरान जतिन सप्रू ने कार्तिक से पूछा कि इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद वह अपने माता-पिता के लिए क्या करना चाहेंगे। इस पर कार्तिक शर्मा ने बिना किसी झिझक के जवाब दिया, 'यह रकम जिंदगी बदल देने वाली है। यह मेरी पहली आईपीएल सैलरी है। सबसे पहला काम मैं अपने पिता का ₹26 लाख का कर्ज चुकाऊंगा।' कार्तिक ने हालांकि, यह नहीं बताया कि यह कर्ज किस वजह से लिया गया था, लेकिन यह उनके लिए भावनात्मक रूप से बेहद अहम था।
विज्ञापन
विज्ञापन
CSK’s Kartik Sharma on Rs 14.2 crore IPL deal: First, I’ll repay my father’s loans
कार्तिक शर्मा, धोनी और प्रशांत वीर - फोटो : ANI/Instagram
नीलामी के बाद भावनाओं पर नहीं रख पाए काबू
आईपीएल मिनी-ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कार्तिक शर्मा को लेकर जबरदस्त बोली लगी। जब अंत में 14.20 करोड़ रुपये की राशि पर मुहर लगी, तो कार्तिक आईपीएल इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। उनके साथ यह रिकॉर्ड सीएसके द्वारा खरीदे गए ही प्रशांत वीर के नाम भी दर्ज हुआ।

कार्तिक ने माना कि वह इस पल को संभाल नहीं पाए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए। उन्होंने कहा, 'मैं इतना खुश था कि रोने लगा। जब मेरी बोली शुरू हुई तो मुझे डर लग रहा था कि शायद आज मुझे कोई नहीं खरीदेगा। लेकिन जैसे ही बोली शुरू हुई, वह चलती ही गई। उस वक्त मैं खुद को रोक नहीं पाया। बोली खत्म होने के बाद भी मैं रोता रहा। सब लोग नाच रहे थे और मैं रो रहा था। मैं बस बहुत खुश था।'
CSK’s Kartik Sharma on Rs 14.2 crore IPL deal: First, I’ll repay my father’s loans
कार्तिक शर्मा - फोटो : Varungiri0/X.com
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
मैदान पर भी कार्तिक शर्मा का प्रदर्शन लगातार मजबूत रहा है। वह बड़े बड़े छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने ज्यादातर मुकाबलों में नंबर चार पर बल्लेबाजी की। इकार्तिक की सबसे बड़ी पहचान है- निडर बल्लेबाजी और लंबे छक्के। वह लोअर ऑर्डर में उतरकर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। अब तक खेले गए 12 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 164 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 28 छक्के निकले, जो उनकी आक्रामक सोच और क्लीन हिटिंग का साफ सबूत है। 2024 की शेर-ए-पंजाब टी20 लीग में भी कार्तिक ने 10 पारियों में 457 रन बनाए और 168.01 के स्ट्राइक रेट से अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का लोहा मनवाया।
विज्ञापन
CSK’s Kartik Sharma on Rs 14.2 crore IPL deal: First, I’ll repay my father’s loans
कार्तिक शर्मा - फोटो : ANI
बड़ी हस्तियों से मिली सराहना
कार्तिक की प्रतिभा पर सिर्फ घरेलू क्रिकेट ही नहीं, बल्कि बड़े नामों की भी नजर पड़ी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन जैसी हस्तियों ने उनके खेल की खुले मंच से तारीफ की है। इतना ही नहीं, उन्हें जेएसडब्ल्यू ग्रुप का भी समर्थन हासिल है, जो युवा प्रतिभाओं को तराशने के लिए जाना जाता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed