सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   AUS vs ENG 4th Test: Historic Day 1 at MCG after 123 years; Harry Brook joins elite Richards–Sehwag club

AUS vs ENG 4th Test: एशेज में 123 साल में पहली बार हुआ यह कारनामा; रिचर्ड्स–सहवाग के क्लब में शामिल हुए ब्रूक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 26 Dec 2025 01:28 PM IST
सार

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन 20 विकेट गिरने के साथ एशेज इतिहास में 123 साल बाद एक दुर्लभ रिकॉर्ड बना। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 110 पर समेटकर बढ़त बनाई, जबकि हैरी ब्रूक ने रिचर्ड्स–सहवाग जैसे दिग्गजों के क्लब में जगह बनाकर व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की। तेज गेंदबाजों के नाम रहा यह दिन एशेज इतिहास के यादगार पलों में दर्ज हो गया।

विज्ञापन
AUS vs ENG 4th Test: Historic Day 1 at MCG after 123 years; Harry Brook joins elite Richards–Sehwag club
एशेज मेलबर्न टेस्ट - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के पहले ही दिन क्रिकेट इतिहास में एक दुर्लभ कारनामा देखने को मिला, जब कुल 20 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेली जा रही एशेज सीरीज में पिछले 123 साल में यह पहली बार हुआ है जब किसी टेस्ट के पहले दिन 20 या उससे अधिक विकेट गिरे हों।

Trending Videos

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसे उनके गेंदबाजों ने पूरी तरह सही साबित किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 152 रन पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी महज 110 रन पर ढेर हो गई। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए चार रन बना लिए और उसकी कुल बढ़त 46 रन की हो चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

123 साल बाद दोहराया गया एशेज इतिहास
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एशेज में 1901/02 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी टेस्ट के पहले दिन 20 या इससे ज्यादा विकेट गिरे हों। इससे पहले 1901/02 एशेज सीरीज के मेलबर्न टेस्ट में पहले दिन 25 विकेट गिरे थे। वहीं, 1882, 1890 और 1909 में भी ऐसा हुआ था कि एशेज सीरीज के किसी टेस्ट में पहले दिन 20 या इससे ज्यादा विकेट गिरे हों, लेकिन यह सभी सीरीज इंग्लैंड की सरजमीं पर खेली गई थीं। 1882 में द ओवल में खेले गए टेस्ट के पहले दिन 22 और 1890 में द ओवल में ही खेले गए टेस्ट के पहले दिन 20 विकेट गिरे थे। इसके बाद 1909 में ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए टेस्ट के पहले दिन 20 विकेट गिरे थे।

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में एशेज में पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट

विकेट मैदान सीजन
25 मेलबर्न 1901/02
20 मेलबर्न 1894/95
20 मेलबर्न 2025/26
19 पर्थ 2025/26

मेलबर्न में एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट
विकेट मैच सीजन दिन
25 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 1901/02 1
20 ऑस्ट्रेलिया बनाम द. अफ्रीका 1931/32 1
20 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 1894/95 1
20 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 2025/26 1
18 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 1998/99 4
18 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 1903/04 3

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट
विकेट मैच मैदान सीजन
25 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मेलबर्न 1901/02
22 ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज एडिलेड 1951/52
20 ऑस्ट्रेलिया बनाम द. अफ्रीका मेलबर्न 1931/32
20 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मेलबर्न 1894/95
20 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मेलबर्न 2025/26
19 ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज सिडनी 1951/52
19 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पर्थ 2025/26

ब्रूक ने रिचर्ड्स-सहवाग के क्लब में बनाई जगह
इस टेस्ट के बीच इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भी इतिहास रच दिया। वह उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, जिनके टेस्ट करियर में 3000+ रन, 45+ औसत और 70+ स्ट्राइक रेट है।

45+ औसत और 70+ स्ट्राइक रेट के साथ 3000+ टेस्ट रन
बल्लेबाज रन औसत स्ट्राइक रेट
विवियन रिचर्ड्स 8540 50.23 70.20
वीरेंद्र सहवाग 8586 49.34 82.23
एडम गिलक्रिस्ट 5570 47.60 81.95
हैरी ब्रूक 3034 54.17 86.85

सबसे तेज खेलने वाले टेस्ट बल्लेबाजों में नंबर वन ब्रूक
कम से कम 2000 टेस्ट रन बनाने वाले 348 बल्लेबाजों में हैरी ब्रूक का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है। उनके बाद बेन डकेट का नंबर आता है।
 
बल्लेबाज स्ट्राइक रेट
हैरी ब्रूक 86.85
बेन डकेट 86.11

MCG में स्कॉट बोलैंड का कहर
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने मेलबर्न में एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की। उन्होंने अब तक इस मैदान पर चार टेस्ट में 13.89 की औसत से 19 विकेट चटकाए हैं। सात रन देकर विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।
 
मैच विकेट औसत स्ट्राइक रेट बेस्ट
4 19 13.89 30.9 6/7

इंग्लैंड की कमजोर बल्लेबाजी जारी
110 रन पर सिमटना इंग्लैंड के लिए 2000 के बाद किसी विदेशी एशेज टेस्ट में तीसरा सबसे कम स्कोर है।
 
स्कोर मैदान साल
68 मेलबर्न 2021
79 गाबा 2002
110 मेलबर्न 2025/26
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed