सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Virat Kohli staggering 50-over numbers spark debate as Gautam Gambhir faces criticism Vijay Hazare Trophy

Virat Kohli: छह पारी में 584 रन…146 का औसत…116.56 का स्ट्राइक रेट; इस आंकड़े के बाद क्यों ट्रोल हुए गंभीर?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 26 Dec 2025 12:10 PM IST
सार

विराट कोहली की पिछली छह 50 ओवर पारियों में 584 रन, 146 का औसत और 116.56 का स्ट्राइक रेट दर्ज किया गया है, जिसमें गुजरात के खिलाफ 77 रन की पारी भी शामिल है। इन शानदार आंकड़ों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर को लेकर बहस और ट्रोलिंग तेज हो गई। विराट ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह 50 ओवर क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज़ों में क्यों गिने जाते हैं।

विज्ञापन
Virat Kohli staggering 50-over numbers spark debate as Gautam Gambhir faces criticism Vijay Hazare Trophy
विराट कोहली - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि 50 ओवर के क्रिकेट में उन्हें क्यों सर्वकालिक महान बल्लेबाज बताया जाता है। हालिया विजय हजारे ट्रॉफी और अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों को मिलाकर विराट की पिछली छह पारियों के आंकड़े सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन छह पारियों में विराट कोहली ने कुल 584 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 146.0 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 116.56 का है। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं। इन आंकड़ों में गुजरात के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में शुक्रवार को बंगलूरू में खेली गई 77 रन की पारी भी शामिल है।
Trending Videos

Virat Kohli staggering 50-over numbers spark debate as Gautam Gambhir faces criticism Vijay Hazare Trophy
विराट कोहली - फोटो : PTI
गुजरात के खिलाफ 77 रन की अहम पारी
बंगलूरू स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 77 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि वह शतक से चूक गए, लेकिन शुरुआती आक्रामक अंदाज और बाद में पारी को संभालने की भूमिका ने एक बार फिर उनके क्रिकेटिंग मिजाज को दर्शाया। इससे पहले विराट विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन की मैच जिताऊ पारी खेल चुके थे, जिसने घरेलू क्रिकेट में उनकी वापसी को यादगार बना दिया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

Virat Kohli staggering 50-over numbers spark debate as Gautam Gambhir faces criticism Vijay Hazare Trophy
विराट कोहली - फोटो : PTI
पिछली छह पारियों का पूरा लेखा-जोखा
विराट कोहली की हालिया छह पारियों पर नजर डालें तो इसमें गुजरात और आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच से पहले, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 135, 102 और नाबाद 65 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74* रन शामिल हैं। इन पारियों को मिलाकर 584 रन हैं, जिससे कोहली के विराट फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह प्रदर्शन ऐसे समय पर आया है, जब टीम चयन, स्ट्राइक रेट और आधुनिक आक्रामक क्रिकेट को लेकर चर्चाएं लगातार चल रही थीं।

विराट का पराक्रम आंकड़ों में दर्ज (पिछली 6 पारियां)
मैच रन जगह फॉर्मेट
दिल्ली बनाम गुजरात 77 बंगलूरू लिस्ट ए
दिल्ली बनाम आंध्र प्रदेश 131 बंगलूरू लिस्ट ए
भारत बनाम द. अफ्रीका 65* विशाखापत्तनम वनडे
भारत बनाम द. अफ्रीका 102 रायपुर वनडे
भारत बनाम द. अफ्रीका 135 रांची वनडे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 74* सिडनी वनडे

Virat Kohli staggering 50-over numbers spark debate as Gautam Gambhir faces criticism Vijay Hazare Trophy
विराट कोहली-गौतम गंभीर - फोटो : ANI
सोशल मीडिया पर क्यों ट्रोल हुए गंभीर?
इन आंकड़ों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कोच गौतम गंभीर को लेकर बहस तेज हो गई। कुछ यूजर्स ने दावा किया कि विराट कोहली ने न सिर्फ रन बनाए, बल्कि 120 से ऊपर के स्ट्राइक रेट के आसपास बल्लेबाजी कर यह दिखा दिया कि वह आधुनिक आक्रामक क्रिकेट की कसौटी पर भी पूरी तरह खरे उतरते हैं। कई पोस्ट्स में यह कहा गया कि विराट को सिर्फ खुद को साबित करने की जरूरत नहीं थी, लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से हर सवाल का जवाब दे दिया। उन्हें कोच गंभीर की वजह से खुद को साबित करना पड़ रहा है। इसी संदर्भ में गंभीर को लेकर आलोचनात्मक टिप्पणियां सामने आईं और यही वजह रही कि वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे।

Virat Kohli staggering 50-over numbers spark debate as Gautam Gambhir faces criticism Vijay Hazare Trophy
रोहित और कोहली विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-1 मैच में - फोटो : ANI
विराट का बल्ला, सबसे बड़ा जवाब
आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि विराट कोहली 50 ओवर क्रिकेट में इस समय असाधारण फॉर्म में हैं। रन, औसत और स्ट्राइक रेट, तीनों ही पैमानों पर उनका प्रदर्शन शीर्ष स्तर का रहा है। घरेलू क्रिकेट हो या अंतरराष्ट्रीय मंच, विराट ने हर जगह निरंतरता दिखाई है। अब फैंस उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में खेलते देख सकते हैं। तीन मैचों की यह सीरीज 11 जनवरी से खेली जाएगा। पहला मैच 11 जनवरी को बड़ौदा में, दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट में और तीसरा वनडे 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed