{"_id":"694e205cca0ab974080078bf","slug":"vijay-hazare-trophy-rohit-sharma-out-for-golden-duck-in-jaipur-as-disappointed-fans-leave-stadium-mumbai-vs-uttarakhand-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rohit Sharma: जयपुर में मायूस हुए फैंस, उत्तराखंड के खिलाफ हिटमैन शून्य पर आउट हुए तो स्टेडियम से लौटे, VIDEO","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Rohit Sharma: जयपुर में मायूस हुए फैंस, उत्तराखंड के खिलाफ हिटमैन शून्य पर आउट हुए तो स्टेडियम से लौटे, VIDEO
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 26 Dec 2025 11:12 AM IST
सार
जयपुर में विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए, जिससे उन्हें देखने पहुंचे सैकड़ों फैंस निराश होकर स्टेडियम छोड़ने लगे। इससे पहले रोहित ने उसी मैदान पर 155 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं, विराट कोहली ने बेंगलुरु में तेज अर्धशतक जमाया। रोहित और कोहली की वापसी ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट को फिर चर्चा में ला दिया है।
विज्ञापन
रोहित शर्मा
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहुंचे फैंस को उस वक्त गहरा झटका लगा, जब मुंबई की ओर से खेल रहे रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए। उत्तराखंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में रोहित को 25 वर्षीय तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया। शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में रोहित का कैच डीप स्क्वायर लेग पर लपका गया। यह रोहित शर्मा का इस सीजन का दूसरा विजय हजारे ट्रॉफी मैच था और आठ साल बाद इस टूर्नामेंट में उनकी वापसी को लेकर जयपुर में खासा उत्साह देखने को मिला।
Trending Videos
सुबह छह बजे से स्टेडियम पहुंचने लगे थे फैंस
रोहित शर्मा की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों प्रशंसक सुबह छह बजे से ही सर्दी के बावजूद स्टेडियम पहुंचने लगे थे। जैसे ही यह खबर फैली कि मुंबई पहले बल्लेबाजी करेगी, स्टैंड्स में फैंस की संख्या बढ़ने लगी। हालांकि, यह उत्साह ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। रोहित के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया और रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़ी संख्या में दर्शक तुरंत स्टेडियम से बाहर निकलने लगे। कुछ फैंस को अंपायर से नो-बॉल की अपील करते हुए भी देखा गया, ताकि उन्हें अपने पसंदीदा बल्लेबाज को और खेलते देखने का मौका मिल सके।
रोहित शर्मा की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों प्रशंसक सुबह छह बजे से ही सर्दी के बावजूद स्टेडियम पहुंचने लगे थे। जैसे ही यह खबर फैली कि मुंबई पहले बल्लेबाजी करेगी, स्टैंड्स में फैंस की संख्या बढ़ने लगी। हालांकि, यह उत्साह ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। रोहित के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया और रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़ी संख्या में दर्शक तुरंत स्टेडियम से बाहर निकलने लगे। कुछ फैंस को अंपायर से नो-बॉल की अपील करते हुए भी देखा गया, ताकि उन्हें अपने पसंदीदा बल्लेबाज को और खेलते देखने का मौका मिल सके।
Rohit Sharma’s catch was almost dropped by the fielder, but he held on to it on the second attempt.😢💔 pic.twitter.com/Fcb1965xfW
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 26, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले मैच में दिखाया था तूफानी अंदाज
इससे पहले बुधवार को रोहित शर्मा ने जयपुर में ही सिक्किम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दिया था। उन्होंने 94 गेंदों पर 155 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी, जिसमें 18 चौके और नौ छक्के शामिल थे। उस मुकाबले में आयोजकों द्वारा फ्री एंट्री की घोषणा के बाद 15,000 से ज्यादा दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे। रोहित की आक्रामक बल्लेबाज़ी ने फैंस को पूरा पैसा वसूल क्रिकेट देखने का अनुभव दिया था।
इससे पहले बुधवार को रोहित शर्मा ने जयपुर में ही सिक्किम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दिया था। उन्होंने 94 गेंदों पर 155 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी, जिसमें 18 चौके और नौ छक्के शामिल थे। उस मुकाबले में आयोजकों द्वारा फ्री एंट्री की घोषणा के बाद 15,000 से ज्यादा दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे। रोहित की आक्रामक बल्लेबाज़ी ने फैंस को पूरा पैसा वसूल क्रिकेट देखने का अनुभव दिया था।
कोहली ने बंगलूरू में जड़ा अर्धशतक
इसी दिन दिल्ली के विराट कोहली ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में अपना दूसरा मुकाबला खेला। बंगलूरू में गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने 29 गेंदों पर तेज तर्रार अर्धशतक जमाया। हालांकि, वह शतक से चूक गए और 61 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए। यह मुकाबला बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बंद दरवाजों के पीछे खेला गया, जहां दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं थी। इससे पहले दिल्ली में आंध्र प्रदेश के खिलाफ कोहली ने 101 गेंदों पर 131 रन की शानदार पारी खेलकर घरेलू क्रिकेट में दमदार वापसी की थी। दर्शकों की गैरमौजूदगी के बावजूद, कई फैंस पेड़ों और कंटेनरों पर चढ़कर कोहली की बल्लेबाजी देखने की कोशिश करते नजर आए।
इसी दिन दिल्ली के विराट कोहली ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में अपना दूसरा मुकाबला खेला। बंगलूरू में गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने 29 गेंदों पर तेज तर्रार अर्धशतक जमाया। हालांकि, वह शतक से चूक गए और 61 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए। यह मुकाबला बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बंद दरवाजों के पीछे खेला गया, जहां दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं थी। इससे पहले दिल्ली में आंध्र प्रदेश के खिलाफ कोहली ने 101 गेंदों पर 131 रन की शानदार पारी खेलकर घरेलू क्रिकेट में दमदार वापसी की थी। दर्शकों की गैरमौजूदगी के बावजूद, कई फैंस पेड़ों और कंटेनरों पर चढ़कर कोहली की बल्लेबाजी देखने की कोशिश करते नजर आए।
मैचों के प्रसारण को लेकर बीसीसीआई पर सवाल
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के मुकाबलों का प्रसारण न होने को लेकर बीसीसीआई की आलोचना भी हुई है। कई लोगों का मानना है कि बोर्ड ने टूर्नामेंट को और लोकप्रिय बनाने का सुनहरा मौका गंवा दिया। इसके बावजूद, भारत के दोनों वनडे स्टार खिलाड़ियों की घरेलू क्रिकेट में वापसी ने विजय हजारे ट्रॉफी को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के मुकाबलों का प्रसारण न होने को लेकर बीसीसीआई की आलोचना भी हुई है। कई लोगों का मानना है कि बोर्ड ने टूर्नामेंट को और लोकप्रिय बनाने का सुनहरा मौका गंवा दिया। इसके बावजूद, भारत के दोनों वनडे स्टार खिलाड़ियों की घरेलू क्रिकेट में वापसी ने विजय हजारे ट्रॉफी को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।