सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND W vs SL W: Amol Muzumdar said Well-settled India are trying out new things during Sri Lanka series

IND W vs SL W: 'टी20 विश्व कप की तैयारी जारी', कोच मजूमदार बोले- श्रीलंका सीरीज में संयोजन आजमा रहा भारत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 25 Dec 2025 10:49 PM IST
सार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को भारत अगले साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की तैयारी के तौर पर देख रहा है।

विज्ञापन
IND W vs SL W: Amol Muzumdar said Well-settled India are trying out new things during Sri Lanka series
अमोल मजूमदार - फोटो : BCCI/PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत कुछ नए प्रयोग कर रहा है, ताकि अगले साल इंग्लैंड में होने वाले महिला टी20 विश्व कप की बेहतर तैयारी की जा सके। मेजबान भारत ने अब तक सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। विशाखापत्तनम में खेले गए पहले दो टी20 मुकाबलों में भारत ने क्रमशः आठ और सात विकेट से जीत दर्ज की। टीम शुक्रवार को तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी।
Trending Videos


'आजमाइश का दौर है'
मैच से पूर्व मीडिया से बात करते हुए मजूमदार ने कहा, 'जैसे हमने वनडे विश्व कप के दौरान टीम को स्थिर रखने की कोशिश की थी, वैसे ही अब भी कर रहे हैं। टी20 विश्व कप में अभी छह महीने का समय है और हमें अच्छी तरह पता है कि हमें किस दिशा में जाना है। हम कुछ चीजें आजमा रहे हैं ताकि विश्व कप से पहले टीम पूरी तरह से तैयार हो सके।' उन्होंने कहा कि भारतीय टीम एक प्रगतिशील इकाई है, जो लगातार हर विभाग में सुधार पर काम कर रही है। मजूमदार ने आगे कहा, 'हम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों पहलुओं में सुधार की बात करते हैं। अब एक चौथा पहलू भी जुड़ गया है और वह है फिटनेस। हम हर दिन बेहतर बनने की कोशिश करते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन


'श्रीलंका को हल्के में नहीं ले सकते'
मजूमदार ने यह भी कहा कि टीम अभी वनडे विश्व कप जीत की सकारात्मक ऊर्जा में है। उन्होंने कहा, 'पिछले 45 दिनों में मैंने टीम में कोई नकारात्मक बदलाव नहीं देखा है। खिलाड़ी मैदान पर खुश नज़र आ रही हैं। विश्व चैंपियन होने का टैग अब उनके साथ रहेगा और वे उसे संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।' हालांकि, उन्होंने श्रीलंका टीम को हल्के में न लेने की चेतावनी भी दी। मजूमदार बोले, 'श्रीलंका एक अच्छी टीम है। हम हर विरोधी को बराबर सम्मान देते हैं और हर मैच को एक चुनौती के रूप में लेते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed