सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   ind w vs sl w 3rd t20 2025 playing 11 team prediction captain vice-captain and player list news in hindi

IND W vs SL W: अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला टीम, तीसरे टी20 में सीरीज जीतने का मौका

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 25 Dec 2025 09:54 PM IST
सार

IND W vs SL W Preview Match: आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला टीम श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। अब तक दोनों मुकाबलों में दमदार बल्लेबाजी और कसी हुई गेंदबाजी के दम पर भारत ने 2-0 से बढ़त बना रखी है।

विज्ञापन
ind w vs sl w 3rd t20 2025 playing 11 team prediction captain vice-captain and player list news in hindi
भारतीय महिला टीम - फोटो : BCCI Women
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी, जहां उसका लक्ष्य न सिर्फ मैच जीतना बल्कि पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना होगा। अब तक खेले गए दोनों मैचों में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आठ और सात विकेट से जीत दर्ज की है। भारतीय टीम की यह पिछले 11 टी20 मैचों में नौवीं जीत रही है, जो उसके शानदार फॉर्म को दर्शाती है। वहीं, श्रीलंका ने आखिरी बार भारत को जुलाई 2024 में दांबुला में हराया था।
Trending Videos

मजबूत बल्लेबाजी और संतुलित गेंदबाजी भारत की ताकत
मेजबान भारत के पास गहराई वाला और संतुलित बल्लेबाजी क्रम है। पहले टी20 में जेमिमा रोड्रिग्स ने अहम भूमिका निभाई थी, जबकि दूसरे मैच में शेफाली वर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए जीत की नींव रखी। गेंदबाजी में भी भारत का दबदबा साफ नजर आया है। स्पिन तिकड़ी, एन श्रीचरणी, वैष्णवी शर्मा और क्रांति गौड़ ने अनुशासित और प्रभावी गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को पहले मैच में 121/6 और दूसरे में 128/9 पर रोक दिया। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा बुखार के कारण दूसरा टी20 नहीं खेल पाईं, लेकिन उनकी जगह उतरी स्नेह राणा ने चार ओवर में महज 11 रन देकर एक विकेट लेकर प्रभावित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

फील्डिंग में सुधार की जरूरत
हालांकि भारतीय टीम को क्षेत्ररक्षण में सुधार करने की जरूरत है। पहले मैच में पांच कैच छूटे थे, हालांकि दूसरे मैच में तीन शानदार रन आउट कर टीम ने वापसी की। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत अगले मुकाबलों में अपने प्रदर्शन को और निखारना चाहेगा।

श्रीलंका की बल्लेबाजी रही कमजोर
दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम अब तक संघर्ष करती नजर आई है। पहले मैच में विष्मी गुणरत्ने (39 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका। दूसरे टी20 में कप्तान चामरी अटापट्टू के आउट होने के बाद टीम ने मात्र 26 रन के भीतर छह विकेट गंवा दिए, जिससे उसकी कमजोरी उजागर हो गई। हालांकि, स्थान परिवर्तन से श्रीलंका को उम्मीद है कि उसकी किस्मत बदलेगी, लेकिन दोनों टीमों के प्रदर्शन में फिलहाल बड़ा अंतर दिख रहा है।

तीसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमालिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।

श्रीलंका: चामरी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, विष्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथ्यांगना, मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मदुशानी, काव्या कविंदी, रश्मिका सेववंडी, मल्की मदारा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed