सब्सक्राइब करें

Shane Warne: 3 बजकर 50 मिनट पर कैप नंबर-350 को श्रद्धांजलि; वॉन-पोंटिंग के साथ शेन वॉर्न के बच्चे भी रहे मौजूद

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 26 Dec 2025 02:55 PM IST
सार

ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने मेलबर्न के समयानुसार 3 बजकर 50 मिनट पर कैप नंबर 350 शेन वॉर्न को  भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस खास मौके पर रिकी पोंटिंग और माइकल वॉन समेत कई दिग्गज मौजूद रहे, वहीं शेन वॉर्न के बच्चे भी इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हिस्सा बने, जिससे यह पल और अधिक भावुक हो गया।

विज्ञापन
Shane Warne remembered at 3:50 pm as Australia pays tribute to Cap No. 350; Vaughan, Ponting fans photos
शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि - फोटो : Twitter
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में जारी एशेज के चौथे टेस्ट का पहला दिन काफी रोमांचक रहा। मैच के पहले दिन ही 20 विकेट गिर गए। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त हो चुकी है। हालांकि, इस बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने फैंस का ध्यान खींचा है। इस क्षण ने हर किसी को भावुक कर दिया। स्टेडियम में मौजूद फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक इस पल के साक्षी बने।
Trending Videos
Shane Warne remembered at 3:50 pm as Australia pays tribute to Cap No. 350; Vaughan, Ponting fans photos
शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि - फोटो : Twitter
दरअसल, मेलबर्न टेस्ट के दौरान स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी गई। मेलबर्न वॉर्न का होम ग्राउंड था। ऐसे में फैंस ने भी खूब साथ दिया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन बाउंड्री लाइन पर पहुंचे और 90 हजार से ज्यादा दर्शकों के सामने अपनी-अपनी कैप उतारकर वॉर्न को श्रद्धांजलि दी। पोंटिंग और वॉन के साथ शेन वॉर्न के बेटे जैक्सन वॉर्न  और बेटी ब्रूक वॉर्न भी मौजूद रहे। इन सभी ने कैप को ठीक उसी अंदाज में घुमाया, जैसे वॉर्न विकेट लेने पर दर्शकों का अभिवादन स्वीकारते थे और जश्न मनाते थे। इसके बाद फैंस ने भी ठीक यही अंदाज अपनाया। इस भावुक कर देने वाले पल की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वॉर्न ऑस्ट्रेलियाई बैगी ग्रीन कैप पहनने वाले 350वें खिलाड़ी थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Shane Warne remembered at 3:50 pm as Australia pays tribute to Cap No. 350; Vaughan, Ponting fans photos
शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि - फोटो : Twitter
ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के निधन को करीब साढ़े तीन साल बीत चुके हैं। मार्च 2022 में 52 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली थी। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ था। वॉर्न तब थाईलैंड में थे। वॉर्न ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताए। वह महानतम स्पिनरों में गिने जाते हैं। वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए। इनमें 37 बार पारी में पांच विकेट शामिल हैं। वहीं, 194 वनडे में उनके नाम 293 विकेट रहे। इसके अलावा वॉर्न टेस्ट में 3154 रन भी बना चुके हैं। इनमें 12 अर्धशतक शामिल हैं।
Shane Warne remembered at 3:50 pm as Australia pays tribute to Cap No. 350; Vaughan, Ponting fans photos
शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि - फोटो : Twitter
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी है। पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। उनके फैसले को इंग्लिश गेंदबाजों ने सही साबित किया और ऑस्ट्रेलियाई पारी को 152 रन पर समेट दिया। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 110 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए चार रन बना लिए हैं। स्कॉट बोलैंड और ट्रेविस हेड बैटिंग के लिए उतरे। बोलैंड ने पहली बार ओपनर की भूमिका निभाई है। कंगारुओं की कुल बढ़त 46 रन की हो चुकी है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed