{"_id":"694e5b6ee8662e4330052794","slug":"vijay-hazare-trophy-play-halted-in-ahmedabad-after-ball-lost-in-empty-stands-during-jharkhand-vs-rajasthan-2025-12-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vijay Hazare Trophy: आखिर ऐसा क्या हुआ कि अहमदाबाद में रोकना पड़ा मैच? झारखंड और राजस्थान के बीच था मुकाबला","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Vijay Hazare Trophy: आखिर ऐसा क्या हुआ कि अहमदाबाद में रोकना पड़ा मैच? झारखंड और राजस्थान के बीच था मुकाबला
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 26 Dec 2025 03:24 PM IST
सार
विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड बनाम राजस्थान मैच के दौरान अहमदाबाद में खेल उस समय रोकना पड़ा, जब रॉबिन मिंज के छक्के के बाद गेंद खाली स्टैंड्स में खो गई। खिलाड़ियों को खुद गेंद ढूंढनी पड़ी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस अनोखी घटना के बीच झारखंड ने 301 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया और मैच घरेलू क्रिकेट के यादगार पलों में शामिल हो गया।
विज्ञापन
1 of 4
विजय हजारे ट्रॉफी
- फोटो : Jio Hotstar
Link Copied
भारतीय घरेलू क्रिकेट में अक्सर रोमांचक मुकाबले और शानदार पारियां देखने को मिलती हैं, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में अहमदाबाद के मैदान पर जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया। झारखंड और राजस्थान के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान एक ऐसा दुर्लभ पल सामने आया, जब गेंद ढूंढने के लिए खिलाड़ियों को खाली स्टैंड्स में भटकना पड़ा और कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा।
Trending Videos
2 of 4
विजय हजारे ट्रॉफी
- फोटो : Jio Hotstar
कैसे रुका मैच? जानिए पूरा मामला
झारखंड की पारी के दौरान बल्लेबाज रॉबिन मिंज ने राजस्थान के गेंदबाज पर जोरदार प्रहार करते हुए एक ऊंचा छक्का जड़ दिया। गेंद सीधे अहमदाबाद के विशाल और लगभग खाली स्टैंड्स में जा गिरी। आमतौर पर बाउंड्री के बाहर गई गेंद जल्दी मिल जाती है, लेकिन इस बार मामला अलग था।
स्टेडियम में दर्शकों की संख्या बेहद कम थी और बॉल बॉय या स्टाफ को गेंद खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालात ऐसे बन गए कि राजस्थान और झारखंड, दोनों टीमों के खिलाड़ी खुद स्टैंड्स में जाकर गेंद ढूंढते नजर आए। इस वजह से अंपायरों को कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
विजय हजारे ट्रॉफी
- फोटो : Jio Hotstar
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस अनोखे दृश्य का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने खाली स्टेडियम और लंबे समय तक गेंद न मिलने पर चुटकी लेते हुए कहा कि इतने बड़े मैदान में गेंद खो जाना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
4 of 4
विजय हजारे ट्रॉफी
- फोटो : Jio Hotstar
मैच का हाल: झारखंड की मजबूत बल्लेबाजी
अगर मैच की बात करें, तो झारखंड की बल्लेबाजी काफी प्रभावशाली रही। शिखर मोहन ने शानदार शतक जमाते हुए 129 रन बनाए, वहीं अनुकूल रॉय ने 52 रनों की अहम पारी खेली। रॉबिन मिंज ने भी तेज रन बटोरते हुए टीम के स्कोर को मजबूती दी। झारखंड ने निर्धारित 50 ओवर में 301 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।