सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Harmanpreet Kaur is one win away from becoming the most successful T20I Women captain in history

Harmanpreet Kaur: इतिहास रचने से एक कदम दूर हरमनप्रीत कौर, एक और जीत दर्ज करते ही लैनिंग को छोड़ देंगी पीछे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 26 Dec 2025 12:48 PM IST
सार

भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच शुक्रवार को तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। इस दौरान भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास बड़ी उपबल्धि हासिल करने का मौका रहेगा।

विज्ञापन
Harmanpreet Kaur is one win away from becoming the most successful T20I Women captain in history
हरमनप्रीत कौर और क्रांति गौड़ - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इतिहास रचने से एक कदम दूर हैं। हरमनप्रीत के पास महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे सफल कप्तान बनने का मौका है। हरमनप्रीत ने कप्तान के तौर पर अब तक 129 मैचों में 76 में जीत हासिल की है। वह अभी ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग के साथ टी20 में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली कप्तान हैं। भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है। अगर भारतीय टीम इसमें जीत दर्ज करती है तो हरमनप्रीत महिला टी20 में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली कप्तान बन जाएंगी। 
Trending Videos

लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाए हैं चार टी20 विश्व कप खिताब 
फिलहाल लैनिंग ने 100 मैचों में 76 जीत दर्ज की है और वह हरमनप्रीत के साथ टी20 में संयुक्त रूप से सबसे सफल कप्तान हैं। लैनिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को चार टी20 विश्व कप खिताब दिलाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 2014, 2018, 2020 और 2023 में इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है। वहीं, हरमनप्रीत के नेतृत्व में भारत का टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020 में उपविजेता रहना है। भारत को उस समय फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

सीरीज जीतने पर होगी भारत की नजरें
हरमनप्रीत के नेतृत्व में भारत ने इस साल वनडे विश्व कप का खिताब जीता था जो उसकी पहली आईसीसी ट्रॉफी है। टी20 विश्व कप का आयोजन अगले साल जून-जुलाई में इंग्लैंड में होना है। भारत के पास इस दौरान अपनी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीतने का अवसर होगा। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-0 से आगे चल रही है। दोनों टीमें के बीच मैच अब तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा और भारतीय टीम की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर टिकी होंगी। 

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम फरवरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जहां वह तीन मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम इंग्लैंड जाएगी जहां उसे तीन मैचों की सीरीज खेलनी है। ये दो सीरीज टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी। टी20 विश्व कप में भारत ग्रुप ए में शामिल है जिसमें पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मौजूद हैं। भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 14 जून को बर्मिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed