{"_id":"694d55469de0c9c26e073fbd","slug":"year-ender-2025-india-women-golden-year-four-world-cups-cricket-kabaddi-chess-know-details-2025-12-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Year Ender 2025: जब बेटियों के पराक्रम से दुनियाभर में बढ़ा तिरंगे का मान... क्रिकेट से शतरंज तक चैंपियन","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Year Ender 2025: जब बेटियों के पराक्रम से दुनियाभर में बढ़ा तिरंगे का मान... क्रिकेट से शतरंज तक चैंपियन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 25 Dec 2025 08:47 PM IST
सार
साल 2025 भारतीय महिला खेलों के लिए उम्मीद, सम्मान और इतिहास का साल रहा। यह वो साल था जब बेटियों ने सिर्फ मेडल नहीं जीते, बल्कि सोच बदली, भरोसा जगाया और यह साबित कर दिया कि भारतीय खेलों का भविष्य महिला खिलाड़ियों के मजबूत कंधों पर सुरक्षित है।
साल 2025 भारतीय महिला खेलों के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होने वाला वर्ष बन गया। यह सिर्फ जीत और ट्रॉफियों का साल नहीं था, बल्कि उस बदलाव का प्रतीक भी रहा, जिसमें भारतीय बेटियों ने हर खेल, हर मंच और हर चुनौती पर अपनी ताकत साबित की। क्रिकेट से लेकर कबड्डी, मुक्केबाजी से लेकर शतरंज और दृष्टिबाधित खेलों तक, हर मैदान पर तिरंगे की शान बढ़ी और महिला खेलों ने देश को गर्व से भर दिया।
Trending Videos
2 of 7
अंडर-19 महिला विश्व कप
- फोटो : ANI
अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता
भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप में लगातार दूसरी बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2023 में हुई थी और पहले ही संस्करण में शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारत ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। दो साल बाद, दूसरे संस्करण में निकी प्रसाद की कप्तान में टीम इंडिया ने अपना दबदबा कायम रखते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में महज 82 रन पर रोक दिया गया। जवाब में भारत ने 11.2 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गोंगाड़ी त्रिशा ने तीन विकेट लेने और नाबाद 44 रन बनाने के साथ ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दोनों अवॉर्ड अपने नाम किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
भारतीय महिला क्रिकेट विश्व कप
- फोटो : ANI
महिला वनडे क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व कप जीता
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 52 साल के महिला वनडे विश्व कप इतिहास में पहली बार खिताब जीतकर नया अध्याय लिख दिया। 2025 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 246 रन पर सिमट गई। भारत की इस जीत की असली नायिका दीप्ति शर्मा रहीं, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटका कर मैच को भारत की ओर मोड़ दिया। द. अफ्रीका की कप्तान एल वोल्वार्ट की 101 रन की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
4 of 7
भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम
- फोटो : ANI
भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम बनी पहली टी20 विश्व चैंपियन
भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम ने इतिहास रचते हुए पहले टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया। कोलंबो में खेले गए फाइनल में भारत ने नेपाल को सात विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम पांच विकेट पर 114 रन ही बना सकी। जवाब में भारतीय टीम ने 12 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन बनाकर आराम से लक्ष्य हासिल किया और इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट की पहली चैंपियन बनी।
विज्ञापन
5 of 7
निकहत जरीन
- फोटो : World Boxing
विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में चमकीं महिलाएं
विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स 2025 में भारतीय मुक्केबाजों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया और कुल 20 पदक अपने नाम किए, जिनमें नौ स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक रहे। महिला वर्ग में मीनाक्षी हुड्डा (48 किग्रा), निकहत जरीन (51 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा), जैस्मिन लैम्बोरिया (57 किग्रा), अरुंधति चौधरी (70 किग्रा), नूपुर शेओरेन (80+ किग्रा), प्रवीण (60 किग्रा), पूजा रानी (80 किग्रा), नीरज फोगाट (65 किग्रा) और सावित्री बूरा (75 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।