Christmas 2025: विराट कोहली से स्मृति मंधाना तक...इस तरह भारतीय सितारों ने मनाया क्रिसमस, देखें तस्वीरें
क्रिसमस 2025 का जश्न भारतीय खेल जगत में भी खास अंदाज़ में देखने को मिला। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटरों और महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और शुभकामनाएं साझा कर फैंस को क्रिसमस और आने वाले न्यू ईयर की बधाई दी।
विस्तार
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर क्रिसमस और आने वाले नए साल की बधाई दी। विराट ने अपनी पोस्ट के जरिए फैंस को प्यार और खुशियों से भरा संदेश दिया, जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया।
(फोटो क्रेडिट: विराट कोहली-इंस्टाग्राम)
वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने भी क्रिसमस सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। इन तस्वीरों में जेमिमा, स्मृति मंधाना और अन्य भारतीय क्रिकेटरों के साथ क्रिसमस मनाती नजर आईं। सभी खिलाड़ी बेहद खुश और उत्सव के रंग में डूबे दिखाई दिए, जिसे फैंस ने काफी सराहा।
A post shared by Jemimah Jessica Rodrigues (@jemimahrodrigues)
इसके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिसमस की तस्वीरें शेयर कीं। संजू की इन तस्वीरों में त्योहार का खास माहौल और परिवार के साथ बिताए गए खूबसूरत पल नजर आए। इस तरह क्रिकेट के मैदान के हीरो ने मैदान के बाहर भी क्रिसमस 2025 को खास अंदाज में मनाया और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को त्योहार की खुशियों में शामिल किया।
(फोटो क्रेडिट: संजू सैमसन-इंस्टाग्राम)
To them, I’m always Santa, since I come bearing treats 🤷🏻♂️ #MerryChristmas pic.twitter.com/KXQfzJwOvj
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 25, 2025