आमिर खान के बाद सैफ और करीना भी वेकेशन पर निकले, क्या विदेश में मनाएंगे न्यू ईयर? देखें वायरल वीडियो
Saif Ali Khan And Kareena Kapoor New Year Vacation: साल खत्म होने को है। कई सेलेब्स नए साल का जश्न मनाने के लिए परिवार संग वेकेशन पर जा रहे हैं। करीना भी काम से ब्रेक लेकर सैफ अली खान और बच्चों संग वेकेशन पर निकली हैं।
विस्तार
करीना कपूर हर साल क्रिसमस के बाद अपने परिवार संग वेकेशन पर जाती हैं। इस साल भी इसी लीक पर वह चल रही हैं। अक्सर करीना कपूर किसी सुकून भी विदेशी लोकेशन पर छुट्टियां मनाती हैं। न्यू ईयर का जश्न भी परिवार के साथ मनाती हैं। इस वेकेशन से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। शुक्रवार को भी करीना कपूर, सैफ अली खान और बेटे जेह, तैमूर के साथ उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
बेटों का हाथ थामे एयरपोर्ट पर नजर आए सैफ अली खान
सैफ अली खान एक फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई। ऐसे में सैफ अली खान को काम से ब्रेक मिला है। ऐसे में वह अपने परिवार संग वेकेशन मनाने निकले पड़े हैं। एयरपोर्ट पर सैफ को काफी स्टाइलिश लुक में देखा।
ये खबर भी पढ़ें: 'हैवान' की शूटिंग हुई खत्म, सैफ अली खान ने काटा केक, निर्माताओं ने सेट से शेयर की खास तस्वीरें
कैजुएल लुक में करीना कपूर नजर आईं
करीना कपूर ने भी हाल ही में मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म ‘दायरा’ का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया। उन्हें फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर कैजुएल लुक में देखा। सिंपल चैक शर्ट में दिखाई दीं। फैंस ने भी करीना और सैफ की वायरल वीडियो को लाइक किया है।
दो साल के गैप के बाद बड़े पर्दे पर दिखेंगी करीना
करीना कपूर ने साल 2024 में दो फिल्में 'क्रू' और 'सिंघम अगेन' की थी। लेकिन साल 2025 में कोई फिल्म नहीं की। अगले साल उनकी फिल्म 'दायरा' रिलीज होगी। इस तरह दो साल बाद बड़े पर्दे पर करीना नजर आएंगी।